5 साल के अत्यंत खराब स्वास्थ्य से उपजे असंतोष के बाद जनता ने हमें मौका दिया-श्याम बिहारी जायसवाल
राजपुर ll रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वागत समारोह में संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 5 साल के अत्यंत खराब स्वास्थ्य से उपजे असंतोष के बाद जनता ने हमें मौका दिया है कि हम प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकें। इसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार कृत संकल्पित है ।सरगुजा संभाग में एम्स जैसा सर्व सुविधा युक्त चिकित्सालय स्थापना करने का हमारा प्रयास रहेगा। हमारी कोशिश रहेगी की सभी सरकारी अस्पतालों को इतना सुविधा युक्त कर दें की आम जनता को निजी अस्पतालों के चक्कर न काटने पड़े या बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए कहीं और भटकना न पड़े। जिस तरह आयुष्मान कार्ड द्वारा प्रधानमंत्री 5 लाख तक का स्वास्थ्य सुविधा हर व्यक्ति को उपलब्ध करा रहे हैं सरकार की यह कोशिश रहेगी की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सुविधाओं को राष्ट्र स्तर पर सम्मानित किया जाए।
मोदी जी की गारंटी पूरा करने हमारा होगा प्रयास
राजपुर में राजपुर में दोपहर 3:00 बजे कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से मिलते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आम जनों का अभिनंदन करते हुए कहा की आम जनों ने भाजपा एवं मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया है और हम उनके भरोसे पर खरे उतरते का प्रयास करेंगे। राजपुर विश्राम गृह में बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प और ढोल नगाड़े ,आतिशबाजी, स्वागत नृत्य ,लोक नृत्य के साथ मंत्री जी का अभिनंदन किया।
समाज में हर वर्ग के विकास पर होगा ध्यान
इनके साथ कार्यक्रम में मौजूद सामरी की नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती उधेस्वरी पैकरा ने आम जनों से मुलाकात कर कहा की भाजपा सरकार जन-जन के कल्याण के लिए आगे बढ़कर काम करेगी और महिला होने के नाते महिलाओं के दुख दर्द को मैं समझती हूं ।आदर्श समाज में हर परिवार को बेहतर सुख सुविधा मिले सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले विकास के कार्य तेजी से हो इसके लिए वह प्रयास करेंगी। समरी विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री को अंचल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए मांग रखा। इस दौरान पूर्व सांसद कमलभान सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल,, अखिलेश सोनी, भाजपा नेता प्रवीण अग्रवाल, भाजपा महामंत्री संजय सिंह , मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार दुबे,गौरी शंकर अग्रवाल, मुन्नालाल चौधरी, शिवनाथ यादव, शिव शंकर मरावी , नितिन जयसवाल,मुकेश गुप्ता प्रदीप जायसवाल, दिनेश पैकरा, आशीष केसरी, भरत सेन,नगर पंचायत अध्यक्ष धर्म सिंह, राजन त्रिपाठी , सतीश कुमार सिंह,मनोज बंसल ,शशिकला भगत,, बुंदकुवर पैकरा,महेंद्र गुप्ता , शिवनाथ जायसवाल,धर्मपाल जायसवाल , प्यारेलाल जयसवाल,छोटू जायसवाल , संतोष पांडे ,विनय भगत, संतोष तिवारी , युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम सोनी, जगवंशी यादव,संजय जयसवाल , सुनील गुप्ता,गौरव उपाध्याय रतक्तांबर मिश्रा सहदेव भगत, चंदर पैकरा,एसडीएम राजपुर राजीव जेम्स कुजूर ,तहसीलदार यशवंत कुमार ,खंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
जगह जगह हुआ स्वागत..
इससे पहले ककना ग्राम में बरियो मंडल कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल का अभिनन्दन किया। इन्होंने बरियों में युवा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्री बनने के बाद तातापानी महोत्सव जाते हुए जनता से मिले प्यार, आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं। अब आप सबको स्वास्थ्य सुविधा में परिर्वतन साफ़ दिखाई देगा