CHHATTISGARH PARIKRAMA

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी

28 फरवरी 2024 तक कर सकते है आवेदन

कोरबा 30 जनवरी 2024/ पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र जनवरी 2024 से दिसम्बर 2024 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 28 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस हेतु पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर के दूरवर्ती शिक्षा अंतर्गत अध्ययन केंद्र कोरबा में प्रवेश प्रारंभ है। संशोधित प्रवेश अधिसूचना के तहत शैक्षणिक सत्र जनवरी से दिसम्बर 2024 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं कौशल विकास कार्यक्रम पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 28 फरवरी 2024 निर्धरित है। जिसमें स्नातक कोर्स अंतर्गत बीएड, बी लिब एंड आईएससी बीएससी गणित, बीकॉम, बीबीए, स्नाकोत्तर कोर्स के अंतर्गत एमए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, एमए शिक्षा, एमए छत्तीसगढ़ी, एमकॉम, एमएससी गणित व कम्प्यूटर साइंस, पीजी डिप्लोमा व डिप्लोमा इन योग साइंस, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, रामचरित मानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट इन गुड्स एंड सर्विस टैक्स आदि कोर्स शामिल है। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.pssou.ac.in पद में देखी जा सकती है। साथ ही 7067043721, 7489701037 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button