निगम स्टाफ को फायर फायटिंग का दिया गया प्रशिक्षण
कोरबा 03 मई 2024 – नगर पालिक निगम कोरबा के अधिकारी कर्मचारियों को आज फायर फायटिंग का प्रशिक्षण प्रशिक्षक द्वारा दिया गया तथा आग लगने की आपातकालीन घटनाओं से निपटने व आग बुझाने के तरीकों की प्रेक्टिकल रूप से जानकारी दी गई। नगर पालिक निगम केरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत परिसर में दिए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता एम.एन.सरकार, प्रकाश चन्द्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, लेखाधिकारी अशोक देशमुख, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, राजस्व अधिकारी, अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता आर.के.मसीह, पीयूष राजपूत, आकाश अग्रवाल, उप अभियंता विनोद गोंड़, अजुलता तिग्गा, सहा. लेखाधिकारी प्रदीप सिकदर, निगम सचिव रामेश्वर कंवर, गोविंद पालीवाल, हिमांशु राठौर, पुखराज यादव, आनंद दुबे, नितिन शर्मा, सरस देवांगन, सदानंद द्विवेदी, भावेश यादव, अरूण मिश्रा, सुभाषिनी, राजकुमार सिंह, तीजराम, नीलाम्बर यादव, भूपेन्द्र, शंकर साहू, गुलाब सिंह, छबिलाल, बिहारी यादव, मनोज श्रीवास, विकास टंडन, समीर, अशोक जायसवाल, जीवन कर्ष, संजय भास्कर, आदि के अन्य लोग उपस्थित थे।