एसईसीएल बांकी मोंगरा अस्पताल का जर्णोद्धार संभव हुआ:- सुरेन्दर मिश्रा

(निशांत झा)/एसईसीएल बांकी मोंगरा अस्पताल के जर्णोद्धार एवं एसी की लम्बे समय से एचएमएस यूनियन के कोरबा एरिया अध्यक्ष सुरेन्दर मिश्रा द्वारा कुछ वर्ष पूर्व से लगातार मांग की जा रही थी पूर्व में जब एसईसीएल डाइरेक्टर पर्सनल आर एस झा बिलासपुर का बांकी मोंगरा एसईसीएल अस्पताल के दौरा पर अपनी बाते रखी ओर खदानो की शुरूवात से यह अस्पताल कर्मियों एवं क्षेत्र की जनता के लिए अत्यधिक उपयोगी था। इस चर्चा के बाद उन्होंने उस समय भरोसा दिलाया की अस्पताल का जीर्णोद्धार आवश्य होगा। उस समय से एचएमएस यूनियन के कोरबा एरिया अध्यक्ष सुरेन्दर मिश्रा जी द्वारा लगातार जे सी सी, आई आर की बैठको में बातो को उठाते रहे। लम्बे समय बाद सफल होने पर कागजी कार्यवाही पश्चात् एसी लग चुकी है जिससे गर्मी एवं ठंडी में कर्मियों एवं जनता को राहत मिलेगी । टाइल्स, रिपेरिंग वर्क कार्य आदि जल्द ही कार्य शुरू होने जा रहा है । जिससे अस्पताल का जीर्णोद्धार हो पाएगा ।