विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी के प्रधानमंत्री सड़क योजना के हालत अत्यंत जर्जर
कोरबा ll विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी के प्रधानमंत्री सड़क योजना के हालत अत्यंत जर्जर एवं दंयनीय है, सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं ,डामर का नामो निशान नहीं है, यह सड़क मार्ग लगभग 3,-4 कि.मी लंबाई है, कोरबी बस्ती से छुईहापारा, मुड़ापार बस्ती तक के सड़क चलने लायक नहीं है, बरसात के , दिनो में स्कूली बच्चों एवं आवागमन करने वाले आम नागरिको कोअत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैl
बरसात के दिनों में पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों को कीचड़ युक्त सड़क से गुजरना पड़ता है ,इस सड़क मार्ग से पंतोरा ,खिशोरा ,बलौदा, सीपत बिलासपुर, हरदीबाजार ,बोकरामुड़ा, मुक्ता , भलपहरी, के आम नागरिकों का आना-जाना लगा रहता हैं, विभाग को स्थानिया निवासियो द्वारा सूचना देने के बाद भी, आज पर्यंत तक प्रधानमंत्री सड़क कोरवी से मुड़ापार बस्ती सड़क मार्ग का मरम्मत व सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है , प्रधानमंत्री सड़क मार्ग का तीन-चार वर्षो से मरम्मत या सुधार कार्य नहीं कराया जा रहे हैं ,क्षेत्र में रहने वाले परेशान हैं, बताया जाता है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना की स्वीकृति हो गई है ,उसके बाद भी सड़क मरम्मत व सुधार कार्य चालू नहीं हो पाना समझ से परे हैं । अतः विभाग व शासन प्रशासन से मांग की जा रही है कि, अत्यंत जर्जर एवं दंयनीय स्थिति प्रधान मंत्री सड़क मार्ग का अविलंब मरम्मत व सुधार कार्य कराया जाए , ताकि इस सड़क मार्ग से आवागमन करने वाले आम नागरिकों , स्कूल के बच्चे, छात्र-छात्राओं को आने-जाने में आसान हो सके।