CHHATTISGARH PARIKRAMA

हर घर तिरंगा अभियान के तहत बांकीमोंगरा नगर में निकाली गई तिंरगा यात्रा

बांकीमोंगरा (निशांत झा)//हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में देशभक्ति से प्रेरित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में मंगलवार को बांकीमोंगरा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई , सर्वे प्रथम भव्य तिंरगा यात्रा में शामिल लोग बांकीमोंगरा के इंदिरा नगर चौक में एकत्रित हुए वहां से पैदल देशभक्ति गीत के धुन पर रवाना हुए और इंदिरा नगर से सोमवारी बाजार , जंगल साईड मुख्य चौक होते हुए सनसाईन स्कूल , सतर्रा मोड़ से वापस पुनः मुख्य चौक पहुंचकर कार्यक्रम को समापन किया गया । समापन से पहले तिंरगा यात्रा में शामिल नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के पदाधिकारी , नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सदस्यगण , सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बांकीमोंगरा , ज्ञानोदय स्कूल , जागृति स्कूल , शासकीय प्रथामिक शाला बाधापांरा , सफाई कर्मी सहित भाजपागण व क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक एवं आसपास के लोग एकत्रित होकर देशप्रेम की भावना को बनाए रखा एवं आमजनों से अभियान में शामिल होकर देश के वीर जवानों , अमर स्वतंत्रता सेनानियों के स्मरण में अपनी भागीदारी निभाने की अपील करते हुए भारत माता , छत्तीसगढ़ महतारी, रानी लक्ष्मीबाई का पुजा अर्चना किया गया । और राष्ट्रगान गाया गया ।

इस दौरान नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सीएमओ ज्योत्सना सहित नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , सदस्यगण भाजपा के पदाधिकारी , कार्यकर्ता , स्कूली बच्चे , स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाएं , युवा मोर्चा ष महिला मोर्चा , सफाई कर्मी , नगरवासी आदि शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button