CHHATTISGARH PARIKRAMA
नगर पालिका परिषद बांकी मोंगरा में फराया गया तिरंगा
बांकी मोंगरा (निशांत झा)ll बांकी मोंगरा नगर पालिका परिषद में नगर पालिका परिषद बनने के बाद पहला कार्यक्रम के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पऱ अध्यक्ष शैल राठौर, उपाध्यक्ष, एवं संचालन समिति सदस्य अशवनी मिश्रा, सतीश झा, ज्योति दास, सुधार साय, चेतन कर्ष, अश्वनी साहू नगर पालिका परिषद सीएमओ ज्योत्सना जी एवं अधिकारीगण एवं कर्मचारी एवं क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।