CHHATTISGARH PARIKRAMA

पार्थ श्रीवास्तव ने सीबीएसई नेशनल स्विमिंग चैम्पियनशिप 2024 भुवनेश्वर में एक सिल्वर और दो कांस्य पदक प्राप्त किया

कोरबा ll जिले के न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल में पढ़ रहें 12 वी के छात्र पार्थ श्रीवास्तव ने सीबीएसई नैशनल स्विमिंग चैंपियनशिप भुवनेश्वर में एक सिल्वर मेडल और दो कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया है

11/10/24 से 14/10/24 तक किट्स इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर में आयोजित हो रहे सीबीएसई नेशनलस्विमिंग चैंपियनशिप 2024 में न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा से पार्थ श्रीवास्तव अपने चारों इवेंट

1500 मीटर फ्री स्टाइल में सिल्वर मैडल ,200 मीटर फ्री स्टाइल और 400 फ्री स्टाइल में बाउंस मैडल ला कर स्कूल का और जिले का नाम रोशन किया है

इस प्रतियोगिता में देश से वेस्ट बंगाल , असम, उड़ीसा, मणिपुर, तमिल नाडु, कर्नाटक, राजस्थान,मिजोरम ,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, आदि राज्यों से एवम् देश से बाहर के सीबीएसई स्कूल कतर, शारजाह, दुबई, दोहा आदि देशों से भी तैराक ने भाग लिया था, लगभग 2400 से अधिक तैराक भाग ले रहे है सभी तैराको के खेल कौशल प्रदर्शन अच्छे स्तर का होता है जिसमें न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के पार्थ श्रीवास्तव से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने नाम एक सिल्वर और दो कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल और नगर को गौरवान्वित किया है। छत्तीसगढ़ से सीबीएसई नैशनल स्विमिंग में मैडल प्राप्त करने वाले पार्थ अकेले स्विमर है इससे पूर्व पार्थ ने राज्य स्तरीय स्कूलगेम्स में अपने तीनों इवेंट्स में गोल्ड मैडल प्राप्त कर अपना चयन राजकोट में होने वाले 67th स्कूल नैशनल गेम्स में किया हे पार्थ श्रीवास्तव के बड़े भाई प्रसंग श्रीवास्तव भी एक अच्छे तैराक है जो कि स्पोर्ट्स कोटा में एम बी ए की पढ़ाई गुड़गांव में कर रहे है।

न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर श्री सुमित सिंह ने बताया कि इससे पूर्व पार्थ श्रीवास्तव ने संभाग स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 बिलासपुर में स्विमिंग के इवेंट्स 200,400,800 मीटर फ्री स्टाइल में अपने खेल का जौहर दिखाते हुए अपने तीनो इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के लिएउनका चयन किया गया है जो कि राजनांदगाँव में 3 अक्तूबर से 6 अक्तूबर तक आयोजित होगा उसमे पार्थ श्रीवास्तव बिलासपुर संभाग के टीम से हिस्सा लेंगे

पार्थ श्रीवास्तव के उच्च प्रदर्शन से स्कूल के चेयरमैन श्री किशोर साहू डायरेक्टर श्री दिलीप साहू प्राचार्य श्री डी एस राव हेड मास्टर जगजीत सिंह ने पार्थ के बेहतर प्रदर्शन को सराहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button