CHHATTISGARH PARIKRAMA

डी ए व्ही कोरबा में स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 201वीं जयंती मनाई गई

कोरबा- दिनांक 12.02.2025 डी.ए.व्ही पब्लिक स्कूल , एस.ई.सी.एल कोरबा के प्रांगण में डी ए व्ही संस्था के पुरोधा स्वामी दयानंद सरस्वती जी की 201वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने स्वामी दयानंद सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित कर नमन किया ।

स्वामी दयानंद जी की जयंती के अवसर पर विश्व शांति और कल्याण की भावना लिए एक सामूहिक हवन का आयोजन किया गया। इसके पश्चात स्वामी दयानंद जी के जीवन पर आधारित विचारों को कक्षा पहली-दूसरी की कक्षाओं के बच्चों ने सुविचारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि से भरपूर स्वागत किया। प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों द्वारा भाषण,कविता के माध्यम से बच्चों ने स्वामी दयानंद जी के जीवन चरित्र को संक्षेप में दर्शाया,जो कि अत्यंत प्रशंसनीय था। स्वामी जी के वेश धरे छठवीं-सातवीं की बालिकाओं के द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से स्वामी दयानंद जी के प्रारंभिक जीवन के सफर से लेकर उनके जीवन के अंतिम सफर को प्रस्तुत किया गया।जिसे देखकर उपस्थित जनों ने जमकर सराहा और बच्चों की प्रस्तुति का अच्छा प्रतिसाद मिला। कार्यकम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा-”स्वामी जी का जीवन त्याग और समर्पण का जीवन था। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन देश और समाज के लिए न्योछावर कर दिया।स्वामी जी के जीवन से शिक्षा ग्रहण करते हुए बच्चों को समाज के लिए अपनी जिम्मेवारी समझना चाहिए। जिसके लिए उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करके सशक्त बनना पड़ेगा। हमें उनके जीवन से सीख लेते हुए अच्छाइयों की राह पर चलना चाहिए और उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए भरपूर प्रोत्साहित किया।” इस कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की हिन्दी शिक्षिका श्रीमती ज्योत्सना दांडेकर मैडम के निर्देशन में कक्षा सातवीं की छात्रा आराध्या तिवारी ने किया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों का अमूल्य योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button