CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL

भारतीय रेडक्रास सोसायटी कोरबा का राजस्व मंत्री सरंक्षक एवं महापौर उप संरक्षक के रूप में सदस्यता किया ग्रहण

कोरबा 21 जुलाई 2023/ भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा रायपुर के निर्देशानुसार कोरबा जिले में कलेक्टर व अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा कोरबा श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन तथा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा कोरबा डॉ. एस.एन.केसरी के सफल नेतृत्व में रेडक्रास सोसायटी शाखा कोरबा संचालित है। स्वयं सेवी संस्थाओं की सामाजिक भूमिका एवं दायित्वों को पूरा करने एवं निभाने वाली संस्था के रूप में भारतीय रेडक्रास सोसायटी का नाम सबसे पहले और सम्मान के साथ लिया जाता है। मानव सेवी भावनाओं एवं पीड़ि¬त मानवता की सेवा करने को अपना उद्देश्य मानने वाली रेडक्रास सोसायटी का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कार्य क्षेत्र का व्यापक विस्तार हुआ है तथा लोगोें में इसके प्रति अपेक्षाएं बढ़ी है।
कोरबा जिला एक वनांचल व आदिवासी बाहुल्य जिला है। दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों की कठिनाइयों को दूर करने हेतु जिले में सेवा कार्यो के क्षेत्र में निरंतर विस्तार किया जा रहा है। सामान्य परिस्थितियों में मानव सेवा के कार्यो को निरतंरता तथा गति देने के साथ ही प्राकृतिक आपदा बाढ़, सूखा अथवा भूकंप जैसी परिस्थिति में सेवा करने तथा इन्हें संबल बनाने हेतु कार्याे को व्यवस्थित तथा त्वरित गति से करने के लिए भारतीय रेडक्रास सोसायटी को मजबूत बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस हेतु जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर संरक्षक, उपसरंक्षक, संस्थागत सदस्य (वार्षिक) तथा आजीवन सदस्य बनाया जा रहा है। जिसके लिए सदस्यता शुल्क निर्धारित है। संरक्षक 25000 रूपये, उपसरंक्षक 12000 रूपए, संस्थागत सदस्य 5000 रूपये तथा आजीवन सदस्य 1000 रूपये शुल्क जमा कर रेडक्रास की सदस्यता ग्रहण कर सकते है।
इसी कड़ी में श्री जयसिंह अग्रवाल, राजस्व एवं आपदा प्रंबधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टांप मंत्री छत्तीसगढ शासन ने संरक्षक एवं महापौर नगर पालिक निगम कोरबा श्री राजकिशोर प्रसाद ने उप सरंक्षक के रूप में जिला रेडक्रास सोसायटी की सदस्यता ग्रहण की है। कलेक्टर व अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा कोरबा श्री संजीव झा तथा सीएमएचओ व सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा कोरबा श्री केसरी ने जिले वासियों से भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा कोरबा में अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण कर मानव सेवा के लिए अपनी महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button