CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMAKORBANATIONAL

DAV कोरबा में कारगिल विजय दिवस मनाकर शहीदों किया याद

देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर और माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करने के साथ हुई

कोरबा,27 जुलाई I डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में कारगिल विजय दिवस के अवसर देश के शहीदों को याद किया गया। विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती,शिक्षकगणों एवम विद्यार्थियों द्वारा भारतमाता एवम देश के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर और माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करने के साथ हुई ।

इसी कड़ी में कारगिल सीमा पर देश के वीरशाहीदों की शहादत से संबंधित जानकारी विद्यालय की रिग वेद सदन प्रभारी श्रीमती नीतू सिंह द्वारा साझा की गई। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत सुविचारों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं में देशभक्ति की भावना जागृत की गई । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र गण सुयश कुमार सिंह एवम हिमांशु द्वारा देश के जांबाज़ सिपाहियों के समर्पण पर आधारित देश भक्ति गीत “संदेशे आते हैं” की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई । जिसने उपस्थित सभी श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया ।

इसी कड़ी में विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा देश के वीर सैनिकों को समर्पित और वीर शहीद सैनिकों के साहस,उनके कर्तव्य की छवि दिखलाती एक नाटय प्रस्तुति दी गई, जो अत्यंत मार्मिक एवम हृदयस्पर्शी थी। इसके बाद कक्षा बारहवीं की छात्रा समीक्षा श्रीवास्तव के द्वारा कारगिल विजय दिवस की पृष्ठभूमि पर आधारित संभाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने कारगिल दिवस पर कारगिल सेक्टर में शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके अदम्य साहस एवम अभूतपूर्व योगदान से परिचित कराया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने और अच्छा नागरिक बन देश का नाम रोशन करने बच्चों से आह्वान किया। देर तक चले इस गरिमामई कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षिकागण , विद्यार्थीगण तथा विद्यालय के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों का उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button