सांसद दीपक बैज का उद्भबोघन
उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव का भाषण
सांसद दीपक बैज का उद्भबोघन- पहली बार आया हूँ कोरबा .बस्तर का सांसद हूँ । कोरबा में आज विकास की नई गाथा लिखी गई । पॉवर प्लांट , लाइब्रेरी की सौग़ात मिली है । सरकार को घन्यवाद देता हूँ जो विकास के लिए सांसद बैज ने बस्तर क्षेत्र में बिजली पानी इलाज सुविधाओं के विकास की जानकारी दी और कहा कि सरगुज़ा से बस्तर तक विकास की गंगा बहा दी गई है
उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव का भाषण – विकास के काम पूरे हो रहे है । संवेदनशील मुख्यमंत्री ने छतीसगढ़ को संभले रखा है . दिल्ली वालों से मणिपूर नहीं संभल पा रहा आज पॉवर प्लांट का भूमिपूजन हुआ है , क्रिटिकल पॉवर प्लांट से प्रदूषण कम होगा … बिजली मिलेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में कोयले से बिजली नहीं बल्कि पानी से बिजली बनाई जाएगी और छतीसगढ़ में पाँच ऐसी पन बिजली परियोजनाएँ बनाने की योजना है
आज भूमिपूजन हुआ है और सरकार चाहती है की इसे अगले चुनाव से पहले प्रदेश वसीयो को समर्पित कर दे छतीसगढ़ को बिजली कटौती मुक्त राज्य का दर्जा क़ायम रखना हआज भूमिपूजन हुआ है और सरकार चाहती है की इसे अगले चुनाव से पहले प्रदेश वसीयो को समर्पित कर दे
छतीसगढ़ को बिजली कटौती मुक्त राज्य का दर्जा क़ायम रखना है …
उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि अगले महीने तक राज्य में ट्रांसफ़ॉर्मस की कमी भी पूरी कर ली जाएगी