सत्ता पक्ष की पार्षद ने कहा-नहीं हुआ नाला निर्माण, लोग रात में फोन करके परेशान कर रहे
महापौर ने कहा-निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण करके रखें, एमआईसी में 31 एजेंडों पर विचार-विमर्श
अंबिकापुर। मेयर-इन-काउंसिल की बैठक शुक्रवार को नगर निगम में स्थित महापौर कक्ष में हुई। महापौर डॉ. अजय तिर्की की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 31 एजेंडों पर विचार-विमर्श करके निर्णय लिया गया। बैठक में डामरीकरण व नाला निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान पार्षद गीता प्रजापति ने कहा कि उनके वार्ड में नाला निर्माण का काम नहीं होने से वार्ड के कई घरों में पानी घुसने की समस्या आ रही है, लोग रात में फोन करके परेशान करते हैं। उनके द्वारा नाला निर्माण को लेकर कई बार अवगत कराया गया, इसके बावजूद कोई पहल नहीं की गई। इस मुद्दे पर महापौर ने विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि अभी बारिश का समय है, काम नहीं हो सकता है पर सारी प्रक्रिया पूर्ण करा लें और और बारिश का मौसम खत्म होते ही काम शुरू कराएं।
बैठक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं सुखद सहारा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायाता योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन एवं मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना सहित कुल 31 एजेंडों पर चर्चा व विचार-विमर्श किया गया। निकाय के चतुर्थ श्रेणी सांख्येत्तर पदों के नियमित पद में परिवर्तन करने एवं सफाई कामगार के पदों को डाईंग कैडर घोषित किया गया है। इन पदों को पुन: नियमित वेतनमान में पुनर्जीवित करने को लेकर निर्णय लिया गया। वहीं गांधी स्टेडियम परिसर में स्थित साइंर् हॉस्टल के संचालन के संबंध में चर्चा की गई। साईं हॉस्टल नगर निगम की संपत्ति होने के बावजूद अधिकार निगम को नहीं है, अभी खेल संघ द्वारा उसे संचालित किया जा रहा है। खिलाड़ी उसमें रह रहे हैं। निगम द्वारा इसे अपने अधीन लेकर संचालित करने का निर्णय लिया गया। निगम इसका संचाल महिला समूह या किसी अन्य संस्थान के माध्यम से कराएगा। गांधी स्टेडियम स्थित मल्टीपरपज इंडोर हॉल स्टेडियम के संचालन हेतु नियम शर्तें एवं दर निर्धारण के संबंध में विचार-विमर्श एवं निर्णय लिया गया। इंडोर हॉल में विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। इंडोर हॉल के मेंटनेंस व सफाई के लिए शुल्क निर्धारित नगर निगम द्वारा किया जाएगा, इस पर सहमती बनी। बैठक में नगर निगम एमआईसी द्वितेंद्र मिश्रा, शैलू सोनी, मेराज रंगरेज, विनोद एक्का, गीता रजक, संध्या रवानी सहित अन्य पार्षद व निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये क्षेत्र जुड़ेंगे निवेश क्षेत्र में
अंबिकापुर निवेश क्षेत्र की सीमा विस्तार के संबंध में चर्चा के दौरान टाउन एंड कंट्री प्लानिंग द्वारा फुन्दुरडिहारी, सरगवां, करजी, चठिरमा, हर्राटिकरा, जगदीशपुर, मेंड्राकला को निवेश क्षेत्र में शामिल करने का निर्णय लिया गया। वहीं हमर क्लिनिक अर्बन के लिए चौपाटी के पास के प्लॉट 12.7 मीटर को विभागीय एनओसी दी गई। उक्त भूमि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमर क्लिनिक तैयार कराया जाएगा।
*नवपदस्थ आयुक्त का स्वागत, कैलेंडर विमोचन*
महापौर काउंसिल की बैठक में नवपदस्थ नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार शामिल हुए। काउंसिल की पहली बैठक में शामिल होने पर महापौर डॉ. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल सहित निगम के पार्षदों ने उनका स्वागत किया। बैठक के अंत में राज्य शासन द्वारा जारी कैलेंडर का विमोचन किया गया।