दबंग कब्ज़ा धारी के सामने बौने नजर आ रहे अधिकारी
मोहल्ले वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा
कोरबा शहर के वार्ड क्रमांक 26 शांति विहार कॉलोनी मुड़ापार से खबर निकल कर सामने आ रही है कि नाले का गंदा पानी जो मोहल्ले ओर घरों में घुस जा रहा है जिसके करण मोहल्ले वासियों को काफी समस्याओं का सामनाकरना पड़ रहा है बताय ये जा रहा है शहर के दबंग ने सड़क और नाली-नालों पर अतिक्रमण कर रक्खा हैl जिसकी शिकायत मोहल्ले वासियों ने पार्षद सपना चौहान से लेकर आला अधिकारीयों तक की मगर उसे दबंग कब्ज़ा धारी के सामने सब बौने नजर आ रहे हैंl जबकी एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसर कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। कब्जे को हटाने के लिए बिना किसी सूचना के तोड़ा जाएगा और एफआईआर भी होगी। कब्जे के ऐसे मामलों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब नगरीय प्रशासन ने सभी निगम आयुक्तोंं को यह निर्देश दिया है। जल्द से जल्द इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।
सड़कों पर अतिक्रमण के साथ ही गली-मोहल्ले में नाली-नालों के ऊपर निर्माण किए जा रहे हैं। शिकायत के बाद स्थानीय निकायों की तरफ से राजनीतिक दबाव या अन्य दूसरे कारणों से ऐसे कब्जे नहीं हटाए जाते हैं। दिखावे के लिए कभी छोटी-मोटी कार्रवाई की जाती है। अब कब्जाधारी को नोटिस दिए बिना भी उसके अतिक्रमण को हटाया जा सकता है। निर्देश में साफ किया गया है कि यदि कोई कब्जा किसी सड़क, खुले नाले या नाली या ऐसे स्थान पर है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही हो तो ऐसे अतिक्रमण को निगम अमला कब्जेधारी को सूचना देने की जरूरत ही नहीं है, कब्जा को िगरा सकते हैं।