CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONAL
108-102 में सेवा देने वाले कर्मचारियों को पांच वर्षों में नहीं मिला इंक्रीमेंट का लाभ
खाद्य मंत्री से मिलकर बताई व्यथा, मुख्यमंत्री से मिलवाने का किया आग्रह
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कार्यरत संजीवनी 108 व महतारी 102 एक्सप्रेस के कर्मचारियों का संघीय प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात करके चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें बताया कि एंबुलेंस में दिन-रात आपातकालीन सेवा देने वाले कर्मचारियों के वेतन में वर्ष 2018 से अभी तक इंक्रीमेंट नहीं लगने से वेतन में बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है। वर्ष 2018 में उन्हें 11 हजार रुपये वेतनमान पर नियुक्त किया गया था, पांच वर्ष हो गए, वर्ष 2023 में भी सैलरी जस की तस है। छत्तीसगढ़ 108, 102 एंबुलेंस कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष जोसेफ केेरकेट्टा ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने का आग्रह कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत से किया है।