नीमहकीम के इंजेक्शन से तबीयत बिगड़ने और इलाज दौरान मौत का आरोप
बुखार होने पर लगाया था इंजेक्शन, इसके बाद पैर में आया सूजन
अंबिकापुर। उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खुटिया निवासी केशर बिंझिया पिता रामू बिंझिया 40 वर्ष की झोलाछाप चिकित्सक द्वारा दिए गए इंजेक्शन के बाद तबीयत बिगड़ने व इलाज दौरान मौत का आरोप स्वजन ने लगाया है। मृतक की पत्नी कौशिलिया ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पति को 11 अगस्त की सुबह बुखार होने पर गांव में घूम-घूमकर दवा, इंजेक्शन देने वाले समे प्रजापति को बुलाकर दिखाया था। इसके बाद नीमहकीम ने उसे दाहिने कमर में इंजेक्शन लगाया और चार टेबलेट खाने के लिए दिया था। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद पैर में सूजन आने लगा। 12 अगस्त को वे केशर को उदयपुर अस्पताल संजीवनी 108 एंबुलेंस में लेकर पहुंचे, यहां उसे भर्ती कर लिया गया था। दो दिन उपचार के बाद 14 अगस्त को स्थिति गंभीर होते देख बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया था, यहां इलाज के दौरान 17 अगस्त की सुबह 10 बजे उसकी मौत हो गई। स्वजनों के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत का संदेह व्यक्त करते पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।