महाविद्यालयों में रिक्त सीटों के बीच प्रवेश प्रक्रिया बंद, छात्र परेशान
आजाद सेवा संघ ने प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने व दो विषयों में अनुत्तीर्ण महाविद्यालयीन छात्रों को विकल्प के तौर पर पूरक परीक्षा की पात्रता देने कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
अंबिकापुर। महाविद्यालयों में रिक्त सीटों के बीच प्रवेश प्रक्रिया बंद करने पर आपत्ति जताते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा ने संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रवेश की तिथि बढ़ाने का आग्रह किया है। कहा गया है कि प्रवेश प्रक्रिया बंद होने से कई छात्र प्रवेश से वंचित हैं। कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम हाल ही में जारी किया गया है। इसके बाद महाविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों को मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। इसके साथ ही सत्र 2022-23 में दो विषयों में फेल हुए छात्रों को दो विषयों में सप्लीमेंट्री परीक्षा का विकल्प देते हुए फेल हुए छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल कराने की मांग की गई है, ताकि उनका भविष्य सुनिश्चित हो सके।
आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा व छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ने कहा है कि सरगुजा संभाग के समस्त महाविद्यालयों में हाल में प्रवेश हेतु पंजीयन कराया जा रहा था। काफी छात्र ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन भी करवाए। महाविद्यालयों की सीटें पूर्ण रूप से भर नहीं पाई और प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया, जिससे बहुत से छात्र प्रवेश लेने से चूक गए। महाविद्यालयों में मात्र 50 से 60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है, अतिरिक्त बचे हुए सीटों पर प्रवेश बंद है।