हरदीबाजार के शांतिनगर शिव मंदिर में नागपंचमी व सावन सोमवार के विशेष अवसर पर खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण
हरदीबाजार:- इस वर्ष सावन दो माह का है जिसमें आठ सोमवार है । वहीं नागपंचमी सातवें सोमवार को है ऐसा विशेष शुभ योग और अवसर पड़ना शिव भक्तों के लिए अति उत्तम है । शिव जी औगढदानी, आशुतोष स्वयंभू है शिव जी जल्दी प्रसन्न होने वाले अपने भक्तों की प्रार्थना सुनने वाले हैं । उनके भक्तों के द्वारा पूरे सावन माह में विभिन्न प्रकार के जतन करते,पूजा अर्चना,शिव अभिषेक,व महा मृत्यंजय का जप हवन करते हैं जिससे शिव जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों को इच्छित फल देते हैं ।
इसी कड़ी में हरदीबाजार शांतिनगर स्व.श्रीमती कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिव मंदिर में प्रतिदिन खास कर सोमवार को शिव भक्तों का पूजा अर्चना करने तांता लगा रहता है । मंदिर प्रांगण में नागपंचमी व सावन सोमवार के विशेष अवसर पर खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण दोपहर 12 बजे से किया जायेगा । मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने बताया कि लगातार 11 वर्षों से महाशिवरात्रि पर्व व सावन सोमवार पर खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण करते आ रहे हैं,जो निरन्तर चलता रहेगा । वहीं क्षेत्र व गांव के सभी लोगों व शिव भक्तों से पूजा अर्चना करने व प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है ।