पिकअप चालक के हत्यारोपी को 24 घंटे के अंदर रंका से गिरफ्तार की पुलिस
विवाद होने पर आवेश में आकर मारपीट व हत्या करना स्वीकार किया
अंबिकापुर। पिकअप चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर रंका झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई, जिससे उसे और कहीं भागने का अवसर नहीं मिल पाया। मृतक से वाद-विवाद होने पर क्षणिक आवेश में आकर आरोपी द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर पिकअप वाहन भी बरामद किया है।
गढ़वा झारखण्ड के मेराल पुरब टोला, थाना मेराल निवासी हीरा प्रसाद गुप्ता पिता स्व. रूपचंद साव 47 वर्ष ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनका लड़का धर्मेन्द्र गुप्ता पिकअप लेकर कंपनी बाजार अंबिकापुर में आया था। घटना दिनांक 17 अगस्त को अजीत यादव द्वारा हाथ-मुक्का से मारपीट किया, जिससे उनका लड़का मौके पर बेहोश हो गया था। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने धर्मेन्द्र गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर धारा 302 भादंवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वजन एवं घटनास्थल के पास मौजूद लोगों का बयान दर्ज की थी और आरोपी के सबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु संयुक्त पुलिस को रंका जिला गढ़वा भेजा गया था। पुलिस टीम ने आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ की तो अजीत कुमार यादव उर्फ हृदय यादव पिता उपेंद्र यादव 20 वर्ष निवासी हुरदाग, थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड ने मृतक धर्मेन्द्र गुप्ता से वाद-विवाद होने पर आवेश में आकर हाथ-मुक्का से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। वहीं पिकअप वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, विशेष पुलिस टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, छत्रपाल सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, जितेश साहू, मनीष सिंह, शिव राजवाड़े कुंदन सिंह शामिल रहे।