CG Assembly Elections : अब आप ‘खोलेगी’ टिकट के पत्ते! 25 को ‘संजीव झा’ करेंगे फाइनल
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly election) में कुछ ही समय बचा है। ऐसे में अन्य राजनैतिक दलों की तरह आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दौरे के बाद अब प्रदेश प्रभारी संजीव झा का छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है। संजीव झा 25 अगस्त को प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। वो पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारी और टिकट वितरण को लेकर मंथन करेंगे।
आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा के दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ‘आप’ प्रदेश प्रभारी संजीव झा की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रस्तावित बैठक में टिकट वितरण को लेकर भी मंथन किया जा सकता है। प्रदेश प्रभारी के साथ दिनभर प्रदेशस्तरीय कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी रहेगा। संजीव झा के अलावा भी ‘आप’ के दिग्गज राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार दौरे कर रहे हैं।
25 अगस्त को प्रस्तावित प्रदेश प्रभारी संजीव झा की बैठक में कई महत्वूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों की विवेचना और टिकट वितरण को लेकर मंथन माना जा रहा है। साथ ही ‘आप’ के अनुसार प्रदेश प्रभारी संजीव झा के छत्तीसगढ़ दौरे में होने वाली बैठक में पार्टी पदाधिकारियों के साथ अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा संभव है। वहीं दौरे को लेकर ‘आप’ कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में उनकी आगवानी को लेकर जबरदस्त उत्साह है।