Vedanta Share News : वेदांता पर बड़ी खबर, बाजार खुलते ही शेयर में दिखने लगा एक्शन
अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता और इसकी सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. हिंदुस्तान के बाजार खुलने से पहले ही एक्सचेंजों को एक बड़ी और अहम जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि कंपनी के गिरवी रखे शेयर एक्सिस ट्रस्टी से जारी हो गए हैं. प्रोमोटर कंपनी वेदांता ने 3.3% इक्विटी के बराबर 13.94 करोड़ गिरवी शेयर वापस हासिल कर लिए हैं. इसके बाद अब एक्सिस ट्रस्टी के पास हिंदुस्तान जिंक के केवल 18.38 करोड़ शेयर यानी 4.34% शेयर ही गिरवरी पड़े हैं.
हिंदुस्तान जिंक और इसकी प्रोमोटर कंपनी वेदांता में गिरवी शेयरों को लेकर फैसिलिटी एग्रीमेंट की वजह से समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं. इन दोनों कंपनियों ने सिटी, एक्सिस ट्रस्टी और अन्य के साथ खास तरह का फैसिलिटी एग्रीमेंट किया है.
खास एग्रीमेंट के तहत गिरवी रखें हैं ये शेयर
1 अगस्त को भी सिटी के साथ गिरवी शेयर को लेकर एक ऐसे ही एग्रीमेंट से जुड़ी खबर आई थी. इस दौरान कंपनी ने कहा कि उसने सिटी के पास अपने गिरवी शेयरों की संख्या को फैसिलिटी एग्रीमेंट के तहत बढ़ा दिया था. इस खास करार के तहत गारंटर कंपनी को तय गिरवी शेयरों को मेंटेन करना पड़ता है. इसकी के तहत कंपनी 22 मई 2023 को डिपॉजिटरी सिस्टम के जरिए हिंदुस्तान जिंक के कुछ शेयर एक्सिस ट्रस्टी के पास गिरवी रखे थे. सिटी के साथ ही ऐसा ही करार देखने को मिला था.
हिंदुस्तान जिंक में वेदांता की सबसे बड़ी हिस्सेदारी
इस साल जून तक, हिंदुस्तान जिंक में सबसे बड़ी हिस्सेदारी वेदांता के पास है. वेदांता के पास इस कंपनी में 274.31 करोड़ शेयर यानी 64.92% हिस्सा है. हालांकि, इसका एक बड़ा हिस्सा यानी लगभग 272 करोड़ शेयर (99.37%) हिस्सा गिरवी रखा है. अब 3.3 गिरवी शेयर के छुड़ाए जाने के बाद देखें तो हिंदुस्तान जिंक के अब 96.4% शेयर गिरवी रखे गए हैं.
अगर कंपनी की कर्ज चुकाने की रणनीति की बात करें तो अगले साल यानी 2024 में वेदांता रिसोर्सेज के करीब 2 अरब डॉलर बॉन्ड्स मैच्योर होने वाले हैं. इसमें करीब जनवरी महीने में ही करीब 1.1 अरब डॉलर का रीपेमेंट भी करना है.