कन्या महाविद्यालय की अधिकांश छात्राएं इतिहास व राजनीति शास्त्र में अनुत्तीर्ण
घेराव के बाद कुलसचिव ने एक सप्ताह में छात्रहित में निर्णय लेने आश्वस्त किया
अंबिकापुर। सत्र 2022-23 के परीक्षा परिणाम में संत गहिरा विश्वविद्यालय शहर के राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज के जारी बीए प्रथम वर्ष के परिणाम में एक और गड़बड़ी सामने आई है। विवि ने इतिहास एवं राजनीति शास्त्र विषय में आधे से ज्यादा छात्राओं को फेल कर दिया है। आरोप लगाते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा के बैनर तले छात्राओं ने प्रदर्शन कर बुधवार को कुलसचिव को आवेदन सौंपा है और छात्रहित में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
संभाग के संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा कुछ माह पूर्व परीक्षा आयोजित किया गया था, जिसमें काफी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। पिछले तीन दिवस के बीच बीए प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम विवि ने घोषित किया, जिसमें शहर के राजमोहिनी देवी गर्ल्स कॉलेज के प्रथम वर्ष के परिणाम में गड़बड़ी देखने को मिली। महाविद्यालय में अध्ययनरत आधे से अधिक छात्राएं इतिहास या राजनीतिक शास्त्र में ही अनुत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं का कहना है कि उनके द्वारा परीक्षा में सभी प्रश्न सही हल किए गए थे, इसके बावजूद उन्हें अनुत्तीर्ण कर दिया गया है। उन्हें विशेष रूप से इतिहास एवं राजनीतिक शास्त्र में ही अनुतीर्ण किया गया है, जिसे लेकर छात्राएं काफी चिंतित हैं। स समस्या को लेकर छात्राओं ने कुलसचिव को आवेदन सौंपा था परंतु उन्हें कोई खास आश्वासन नहीं मिला, इसके बाद छात्राओं ने गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा का सहारा लिया और संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा एवं छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में छात्राओं ने पुन: विश्वविद्यालय जाकर कुलसचिव से मुलाकात करने का प्रयास किया, उस वक्त कुलसचिव नहीं थे। संघ ने कुलपति से भेंट करने का प्रयास किया गया परंतु इस पर ध्यान नहीं दिया गया और संघ के पदाधिकारी छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय घेराव कर प्रदर्शन करने लगे। कुछ समय बाद कुलसचिव से मुलाकात हुई और उन्होंने अधिकतर छात्राओं को दो विषयों में अनुत्तीर्ण करने पर सवाल उठाते हुए छात्रहित में जल्द से जल्द जांच कर उचित फैसला लेने की मांग की, जिस पर कुलसचिव ने एक सप्ताह के अंदर जांच कर छात्राओं के परिणाम में अगर त्रुटि हुई है तो उसे सुधार करने के लिए आश्वस्त किया है। इस दौरान संघ के दीपक यादव, अंकित जायसवाल एवं कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रहीं।