CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती एवं पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा हेतु उड़नदस्ता नियुक्त

कन्ट्रोल रूम निर्मित कर कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

कोरबा 25 अगस्त 2023/छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा पर्यवेक्षक खुली सीधी भर्ती एवं पर्यवेक्षक परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा 27 अगस्त 2023 दिन रविवार को क्रमशः प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से 04ः15 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु संयुक्त कलेक्टर श्री अवध सिंह राणा, डिप्टी कलेक्टर श्री सरोज कुमार महिलांगे एवं सहायक परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा विभाग श्री एच.आर. मिरेन्द्र को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

परीक्षा के सुचारू संचालन एवं केन्द्र में व्यवस्था बनाए रखने व अनुचित साधनों के रोकथाम तथा निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी.एल.मिरेंद्र, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा श्री संजीव खाखा एवं व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाली श्रीमती रूचि श्रीवास्तव को प्रथम पाली हेतु परीक्षा केंद्र 2201 से 2210 तक 10 परीक्षा केंद्रों में तथा द्वितीय पाली में परीक्षा केंद्र 2201 से 2204 तक 04 परीक्षा केंद्रो हेतु के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार एपीसी समग्र शिक्षा कोरबा श्रीमती ओमेश्वरी नायक, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार श्री मानसिंह राठिया, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोतली श्री प्रकाश राठौर को प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र क्रमांक 2211 से 2220 तक उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। सहायक अभियंता पीएमजीएसवाय श्रीमती यामिनी देवांगन, व्याख्याता शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय श्री टी. डी. टोण्डे व व्याख्याता शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय श्री रेशम दुबे को परीक्षा केंद्र 2221 से 2230 तक के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। क्षेत्रीय अधिकारी, पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा श्री शैलेष पिस्दा, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़निया श्री चन्द्रेस कुमार दुबे, व्याख्याता शासकीय उच्च. माध्य. विद्यालय गुरसिया सुश्री संगीता साहू को परीक्षा केंद्र 2231 से 2240 तक 10 परीक्षा केंद्र के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत कोरबा श्रीमती अमिता साहू, व्याख्याता शासकीय उच्च. माध्य विद्यालय पोड़ी-उपरोड़ा श्रीमती ललिता पटेल एवं व्याख्याता सेजेस जमनीपाली श्री अजय प्रताप सिंह को परीक्षा केंद्र 2241 से 2246 तक 06 परीक्षा केंद्र के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।

उक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर कार्यालय कोरबा के कक्ष क्रमांक 06 वरिष्ठ लिपिक/परीक्षा शाखा में अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी परीक्षा दिवस को प्रातः 10 बजे से 12ः15 तथा द्वितीय पाली में 02 बजे से 04ः15 बजे तक के लिए लगाई गई है। जिसके अंतर्गत व्यायाम शिक्षक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पीडब्ल्यूडी श्री सी.पी. पाण्डेय एवं भृत्य श्री लक्ष्मी नारायण श्रीवास जिला कार्यालय कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button