केएसके महानदी पावर प्लांट में मजदूर ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
जांजगीर चांपा ll मुलमुला थाना क्षेत्र में स्थित केएसके पावर प्लांट के अंदर भूविस्थापित मजदूर अजय साहू ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। मामले की सूचना मिलने के बाद प्लांट प्रबंधक और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी ।
मिली जानकारी अनुसार, मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव में रहने वाला अजय साहू केएसके पावर प्लांट में इलेक्ट्रीशियन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। रोजाना की तरह वह अपने घर से प्लांट में काम करने के लिए गया हुआ था। उसका मंगलवार सुबह सीसीआर बिल्डिंग के स्विच गियर रूम में फांसी पर लटकता हुआ शव मिला। इसके बाद काम कर रहे अन्य मजदूर साथियों ने घटना की जानकारी प्लांट प्रबंधन को दी।
पुलिस के अनुसर अजय साहू पिता संतोष साहू केएसके महानदी पावर कंपनी के यूनिट 3 मे स्विच गियर रूम में पदस्थ थाlवहां ऑनलाइन सट्टा खेलकर मार्केट से बड़ी तदाद में कर्ज ले लिया था जिसे तगादे से परेशान होकर उसने यह कृत कियाl