CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

नेशनल हाईवे पर लगा मलबे का ढेर,दे रही हादसे को न्योता

सीतापुर:-विभागीय लापरवाही के कारण गड्ढों में गुम हो चुकी नेशनल हाईवे में मलबे के ढेर लग गया है।सड़क में निर्मित गड्ढों को पाटने लोगो ने घर का मलबा गड्ढों में डाल दिया है।जिससे कभी भी सड़क पर जानलेवा दुर्घटना हो सकती है।ये सब देखने के बाद भी अधिकारियों ने चुप्पी साधते हुए इससे आँखे फेर ली है।जिसे देख लगता है कि अधिकारियों को भी किसी हादसे का इंतजार है।

विदित हो कि नगर के बीच से होकर गुजरने वाली सड़क लोगो के लिए अभिशाप बन गई है।बारिश में पानी से भरे गड्ढे तो सूखे में धूल ने लोगो का जीना मुश्किल कर दिया है।सड़क की हालत इतनी बदतर हो गई है कि लोग सड़क पर चलने से कतराने लगे है।उन्हें हमेशा इस बात का डर सताते रहता है कि कही सड़क की चपेट में आकर वो दुर्घटना के शिकार न हो जाये।सड़क की बदहाली झेल रहे लोगो ने मुख्यमंत्री,खाद्यमंत्री समेत प्रशासन को अवगत करा सड़क मरम्मत कराने की मांग की।लोगो द्वारा सड़क मरम्मत की मांग पूरी तो नही हुई पर विभाग ने गड्ढों में जीएसबी का मसाला भरकर मुश्किलें जरूर बढ़ा दी।विभाग ने जिस गड्ढों में जीएसबी डाला था।बारिश में वो मलबा बनकर सड़क हादसे को न्योता दे रहे है।ऊपर से सड़क की दुर्दशा से परेशान लोगो ने भी गड्ढों को भरने सड़क पर मलबा डाल दिया है।जिसकी वजह से सड़क के बीचोबीच मलबे का ढेर लग गया है।जो कभी भी जानलेवा हादसे की वजह बन सकता है।ये सब जानते हुए भी अधिकारी अंजान बने बैठे हैं।अधिकारियों ने चुप्पी साधते हुए पूरी तरह इससे अपनी आँखें फेर ली है।सड़क की बदहाली को लेकर बरती जा रही लापरवाही गंभीर चिंता का विषय हैं।जिसे देख लगता है अधिकारियों को भी किसी जानलेवा हादसे का इंतजार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button