CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

कांग्रेस की जन सरोकार एवं विकासपरक नीति से प्रभावित 68 महिलाओं ने थामा कांग्रेस का दामन, कहा – कांग्रेस सरकार में महिलाएं हो रही है आत्मनिर्भर और निर्भय

कोरबा:- विधानसभा चुनाव पास आते ही आम लोगों का रूझान कांग्रेस की ओर बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश की भूपेश सरकार की विकासपरक नीति तथा कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल के अद्भूत जनसरोकार से प्रभावित होकर वार्ड क्र. 10 सीतामढ़ी की 68 महिलाओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। वार्ड क्र. 10 के वार्ड अध्यक्ष शेख नाजिर के नेतृत्व में क्षेत्र में महिलाएं कांग्रेस कार्यालय पहुंची और कहा कि हमें विधिवत कांग्रेस की सदस्यता लेनी है और हम इस बार भी कोरबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को लीड दिलाने के लिए बेहतर कार्य करेंगे। कोरबा विधायक के उपस्थिति में इन महिलाओं ने महापौर राजकिशोर प्रसाद, कोरबा महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कुसुम द्विवेदी के सामने कांग्रेस की विधिवत सदस्यता ली। श्रीमती द्विवेदी ने इन्हे कांग्रेस का गमछा पहनाकर एवं मीठा खिलाकर कांग्रेस में स्वागत् किया।

कांग्रेस प्रवेश करने वाली सक्रिय महिलाएं शेख शबिना, बहुरा बाई, सेवती, उषा साहू, दुलवरिन महंत, पूर्णिमा महंत, पिंकी महंत, संतोषी महंत, तुलसी महंत, सहोद्रा बाई केंवट, गायत्री बाई, लक्ष्मीन बाई, मंजू बाई केंवट, दूरबाई चौहान, ऑगन बाई देवांगन, रूपाली नंदी, संतोषी टेकाम, सुनीता महंत, माधुरी महंत, तीजबाई महंत, भूरीबाई केंवट, गोदावरी तांती, रानी श्रीवास, श्यामा केंवट, अर्चना बरेठ, राखी साहू, सीता साहू, कौशिल्या राजपूत, मीना पासवान, महेश्वरी महंत, हरा बाई महंत, राधिका यादव, विमला तांती, फूलेश्वरी केंवट, राम बाई केंवट, उर्मिला केंवट, मालती बाई केंवट, हेमा केंवट, भगवती महंत, भगवती यादव, बीना केंवट, मंजुली केंवट, अंजली केंवट, संध्या केंवट, कौशिल्या साहू, संतोषी केंवट, तिलोत्मा यादव, रानू शुक्ला, अर्चना बरेठ, महेश्वरी राठौर, जानकी बरेठ, सुनीता बरेठ, गायत्री साह, साक्षी राजपूत, परमेश्वरी महंत, रितु महंत, सीमा यादव, ज्योति महंत, राजकुमारी सोनी, लक्ष्मीन राय, चन्द्रकला साहू, लोमेश्वरी साहू, राखी शर्मा, शगुन केंवट, पुनी बाई केंवट, नर्मदा केंवट, नॉनकुन केंवट आदि शामिल हैं। इनके अलावा बबलु राजपूत, मुन्ना दास बघेल, कमल दास, अविदास महंत ने भी कांग्रेस प्रवेश किया।

इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि हमें गर्व हो रहा है कि हम ऐसी पार्टी की सदस्य बनने जा रहे हैं जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है, साथ ही महिलाओं को निर्भय भी बना रही है। महिलाओं ने कहा कि हमारे कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल जैसे प्रतिनिधि इस बार भी चाहिए ताकि कोरबा में जनसरोकार से जुड़े विकास कार्यों को विस्तार दिया जा सके और कोरबा छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर और विकसित शहर बन सके।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राठौर, संजय शाह, कांग्रेस नेत्री त्रिवेणी मिरी, लक्ष्मी चौहान सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button