CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

प्रदेश की घोटालेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने भाजपा ने निकाली है परिवर्तन यात्रा:-नारायण चंदेल

सीतापुर:-चुनावी घोषणापत्र में झूठे वादे कर प्रदेश की सत्ता में आई कांग्रेस की घोटालेबाज सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने भाजपा ने पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली है।जशपुर जिले से माँ खुडिया रानी का आशीर्वाद लेकर निकली यह यात्रा लोगो के बीच जाकर काँग्रेस सरकार के घोटालों को उजागर करेगी।ताकि जनता काँग्रेस सरकार की असलियत जान सके।उक्त बातें परिवर्तन यात्रा के साथ चल रहे जांजगीर चांपा के विधायक एव नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता से जो भी वायदे किये थे।उसे पूरा करने में भूपेश सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है।उन्होंने कहा कि इन पांच सालों में सरकार ने केवल घोटाले ही घोटाले किये हैं।इस सरकार में शराब घोटाला,राशन घोटाला, कोयला घोटाला,जमीन घोटाला समेत गोबर घोटाला जमकर हुआ है।यहाँ से चार बार के विधायक एवं प्रदेश सरकार के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के इशारे पर बतौली मैनपाट ने हजारों एकड़ सरकारी जमीन का घोटाला किसी से छिपा नही है।छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट की करोड़ो रूपये की शासकीय जमीन खाद्यमंत्री के लोगो के नाम कर दिया गया।जिसके विरुद्ध जनता ने आवाज उठाई पर पूरा मामला दबा दिया गया।अब समय आ गया है प्रदेश की घोटालेबाज काँग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का।इस बार आप लोग यहाँ से चार बार के विधायक रहे अमरजीत भगत को बाहर का रास्ता दिखाते यहाँ से भाजपा को जिताइये।इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने अपने संबोधन में रामकुमार टोप्पो का नाम लेकर कहा कि इस बार युवाओं में इनको लेकर गजब का उत्साह है।सैनिक का पद छोड़कर राजनीति की पारी शुरू करने वाले रामकुमार टोप्पो ने युवाओं में वैचारिक परिवर्तन लाकर क्षेत्र का माहौल बदल दिया है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है।प्रदेश की जनता इस बार प्रदेश की भ्रष्ट काँग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है।सीतापुर की जनता भी अब यहाँ के विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत से ऊब गई है।इस बार क्षेत्र की जनता यहाँ भी बदलाव का मन बना ली है।पूर्व मंत्री एवं भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार यहाँ की जनता सब कुछ समझ गई है।इस बार बकरा मुर्गा एवं दारू के लालच में क्षेत्र की जनता नही आने वाली है।उन्होंने कहा कि जो भी इस बार क्षेत्र में बकरा दारू मुर्गा बांटता है।उसे पकड़कर पाघा में बांधते हुए दारू छीनकर उसी को पिला देना है।ताकि वो इतना बेसुध हो जाये कि उसे टांगकर ले जाना पड़े।पूर्व मंत्री ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए यहाँ के विधायक अटैची भर पैसा रखे है।वो ये सारा पैसा जनता के बीच बांटने के लिए रखे है।इस बार के चुनाव में आप लोग पैसा जरूर लीजिएगा पर वोट मत दीजियेगा।परिवर्तन के इस लहर में आप लोग भी अपनी सहभागिता निभाइये और यहाँ से इस बार भाजपा को जीत दिलाइये।इस दौरान पूर्व सैनिक,सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी समेत कई सरपंच पंच पूर्व सरपंच समेत सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र के युवाओ ने भाजपा का दामन थामा।जिन्हें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भाजपा देवनाथ सिंह एवं राजकुमार गुप्ता ने किया।इस अवसर पर यात्रा प्रभारी मोतीलाल साहू प्रदेशाध्यक्ष भाजयुमो रवि भगत पूर्व सांसद कमलभान सिंह अखिलेश सोनी जिलाध्यक्ष भाजपा ललनप्रताप सिंह अनुराग सिंह अनिल सिंह मेजर अंबिकेश केसरी पूर्व विधायक प्रो गोपाल राम राजकुमार अग्रवाल अनिल अग्रवाल अनुज एक्का रोशन गुप्ता पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो राजाराम भगत प्रभात खलखो अनिल निराला सेतराम बड़ा नीरू मिस्त्री स्नेहलता गुप्ता बिंदु भगत संगीता कंसारी फुलेश्वरी पैंकरा राधा यादव ललिता तिवारी ममता जायसवाल विन्ध्येश्वरी पैंकरा आर डी चौहान भाजयुमो अध्यक्ष कौशलेंद्र गुप्ता आदित्य अग्रवाल निखिल सिंह सूर्यप्रकाश मिस्त्री रजनीश पांडेय समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली:-जशपुर जिले से निकली भाजपा की परिवर्तन यात्रा का सरगुजा जिले के सरहद में प्रवेश करते ही भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर भाजयुमो ने सरहद से बाइक रैली निकाली जो परिवर्तन यात्रा के साथ चलते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँची।जहाँ परिवर्तन यात्रा में चल रहे सभी नेताओं का कार्यक्रम में मौजूद भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने जोशीला स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button