पुलिस से हाथापाई करने वाले ढाबा संचालक समेत उसका साथी गए जेल
सीतापुर:-शराब पिलाने को लेकर हुए विवाद पर पुलिस के साथ हाथापाई करने वाले ढाबा संचालक समेत उसके साथी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।गश्त के दौरान ढाबा पहुँचे पुलिस ने शराब पिलाने को लेकर ढाबा संचालक को फटकार लगाई थी।जिसके बाद यह घटना हुआ।
उक्त मामले ग्राम मंगारी स्थित ढाबा का है।जहाँ ड्यूटी खत्म कर प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा एवं सैनिक सूरज चौहान खाना खाने पहुँचे थे।उसी दौरान बगल में मौजूद पैंकरा ढाबा में विनोद दास एवं इलियास तिग्गा वहाँ बैठकर शराब पी रहे थे।जिसको लेकर प्रधान आरक्षक ने ढाबा संचालक जो फटकार लगाई।जिसके बाद वहाँ विवाद की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस वालों ने ढाबा संचालक के भाई आशीष पैंकरा एवं उसके साथी रामदेव राम पावले की पिटाई कर दी।पुलिस द्वारा हाथापाई के बाद आवेश में आकर आशीष पैंकरा एवं उसके साथी रामदेव राम पावले ने भी पलटवार करते हुए डंडे से पुलिस पर हमला कर दिया।इस घटना की थाने में सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस बल ने ढाबा में दबिश दी।दबिश के दौरान पुलिस को ढाबा में 10 लीटर महुआ शराब मिला।जिसे जब्त करते हुए पुलिस ने ढाबा संचालक अजित पैंकरा समेत मारपीट के आरोप में रामदेव राम पावले को गिरफ्तार कर थाने ले आई।वही पुलिस ने मारपीट के बाद फरार चल रहे आरोपी आशीष पैंकरा को भी गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में पुलिस ने ढाबा संचालक अजित पैंकरा के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) एवं मारपीट के मामले रामदेव राम पावले एवं साथी के विरुद्ध धारा 186,332,353,294,506 के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।