CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ…

शहर में हर्षोल्लास हुआ गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन

अंबिकापुर। विघ्नहर्ता, सुखकर्ता भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन 10 दिन तक पूजा-अर्चना के बाद किया गया। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जिला मुख्यायलय अंबिकापुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न पंडालों व घरों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं विधि-विधान से स्थापित की गई थी। गुरुवार को श्रद्धालुओं ने ‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के बीच भगवान गणेश की प्रतिमाओं को विसर्जित किया।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले भर में विभिन्न स्थानों पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई थी। दस दिनों तक पंडालों में भंडारा, प्रसाद वितरण के साथ कई तरह के भक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। शुक्रवार को जगह-जगह स्थापित श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पंडालों से श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ मूर्तियों को लेकर मुख्य मार्गों पर विसर्जन के लिए निकले। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। मूर्तियों का दर्शन करने के लिए घड़ी चौक से लेकर जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। अबीर-गुलाल उड़ाते, डीजे के धुन पर थिरकते श्रद्धालु गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन करने शहर के शंकर घाट, घुनघुट्टा सहित अन्य जलाशयों में पहुंचे। विसर्जन अवसर पर शहर के घड़ी चौक पर बाल गांगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति द्वारा सामूहिक गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान समिति की ओर से आकर्षक झांकी को पुरस्कृत किया गया।

*पूजा के लिए उमड़े लोग*

भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला पिछले दो दिनों से चला रहा है, गुरुवार को भव्य रूप से प्रतिमा विसर्जन किया गया। विभिन्न पूजा समितियां जुलूस के शक्ल में भगवान गणेश की प्रतिमा को वाहन पर लेकर विसर्जन करने के लिए निकली। श्रद्धालु काफी संख्या में डीजे के भक्ति गीतों पर नाचते हुए शहर में निकले। जुलूस में शामिल लोगों का जगह-जगह अन्य संगठन के लोगों ने स्वागत किया और सिद्धि विनायक भगवान गणपति की आरती की।

*पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट*

भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा पहले से ही पूरी तैयारी कर ली गई थी। जुलूस दौरान कोई भी अराजक तत्व खलल पैदा न करे, इसे लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना था। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार व सीएसपी सुरक्षा का कमान संभाले थे। शहर के हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button