CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

अणुव्रत क्रियेटिविटी संस्था द्वारा आयोजित की गई जिला स्तरीय प्रतियोगिता

बच्चों को संस्कारित करने हर वर्ष आयोजित होती है कार्यक्रम

अम्बिकापुर/2 अक्टुबर को मल्टीपरपज स्कूल के सभागार में अणुव्रत क्रियेटिविटी का जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में 3 जिले और 25 स्कूल की सहभागिता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। मुख्य अतिथि अणुव्रत समिति के संरक्षक तोलाराम मालू, समिति के मंत्री धनपत महनोत, मीरा महनोत एवं ओरियंटल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सूरी, कन्या परिसर की प्रचार्या श्रीमती संध्या सिंह, समिति के सह सचिव महेंद्र बोथरा, प्रचार प्रसार मंत्री हनुमान डागा, और श्रीमती शीला जैन।

समिति के अन्य सदस्य सुषमा जायसवाल, नीलू बाला जैन भी उपस्थित रहे। अणुव्रत प्रतियोगिता के दौरान स्कूल स्तर पर विजेता रहे बच्चों ने जिले स्तर पर प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के प्रमुख आकर्षण थे स्वरचित कविता, चित्रकला, निबंध, भाषण, गीत गायन इत्यादि। इसका विषय पूर्व से ही राष्ट्रीय टीम द्वारा निर्धारित किया गया था। कविता का विषय था- आओ मानव मानव से प्रेम करना सीखे। वहीं निबंध का विषय था – निज पर शासन फिर अनुशासन। भाषण का विषय था कुरूतियों और अंधविश्वास से आजादी। गीत भी पहले से निर्धारित थे। सभी स्कूल के बच्चों ने पुरे प्रतियोगिता में उत्साहपूर्ण भाग लेते हुए अपनी-अपनी प्रस्तुती दी। गीत गायन में हाथ के वाद्य यंत्र को शामिल किया गया था और गीत के लिये चार मिनिट का समय दिया गया था, अपने संगीत टीचर के साथ सुर ताल लय के साथ गाते हुए बच्चों ने पुरे प्रतियोगिता में काफी अच्दी प्रस्तुति दी।

गीत गायन एकल और समुह में था। हर विधा में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी ही राज्य में प्रस्तुति देंगे। जिला स्तर पर विजेताओं में भाषण में ग्रुप एक में कु. आस्था कन्या परिसर स्कूल से, ग्रुप दो में अंजली ज्ञान मन्दिर पंपापुर से, कविता में ग्रुप एक में गौरी पांडे माउंट लिब्रा स्कूल से, ग्रुप दो में कुमारी वर्षा ज्ञान मन्दिर पंपापुर से, पेंटिंग में ग्रुप एक मे आदित्य वर्मा देल्ही पब्लिक स्कूल से, ग्रुप दो में खुशबु तिर्की, निबंध प्रतियोगिता में समुह एक में मुस्कान गढ़वाल, ग्रुप दो मे नेहा राजवाड़े, गीत गायन ग्रुप एक में एकल गीत मंे दिव्यांशी पांडे देल्ही पब्लिक स्कूल, ग्रुप दो में गौरव शुक्ला। इसी क्रम में ग्रुप एक में ज्ञान मन्दिर स्कूल प्रथम स्थान पर रही। ग्रुप दो मे ओरिंयटल पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर रही।

कार्यक्रम का उद्देश्य को बताते हुए राज्य प्रभारी श्रीमती ममोल कोचेटा ने अणुव्रत संस्था की 19 वर्षों के अनुभव को साझा किया। ममोल कोचेटा ने समस्त स्कूलों के शिक्षकों एवं बच्चों को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया तथा कहा कि बच्चों में संस्कार देने के उद्देश्य से अणुव्रत समिति इस तरह का आयोजन कर रही है। स्थानीय समिति के सहयोग पर उन्हें आभार व्यक्त करते हुए सबके सहयोग की आगे भी अपेक्षा रखी। कार्यक्रम में दो वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया जिसमें त्रिलोक चंद गर्ग और सिद्ध करण सुराना को मंच पर समानित किया गया। उपस्थित सभी स्कूल के शिक्षक सुनीता दास, अनुराग तिवारी, आर्ट की अर्जीता सिन्हा, सरस्वती शिशु मंदिर से सीमा खानवरकर, उमेश कुशवाहा, रेनू त्रिपाठी, तेरापंथ महिला मंडल की अध्य्क्ष मीनाक्षी, साम सुखा, मंत्री हेमा भूरा, संगीता जैन, जया बोथरा, संजय भूरा सहित काफी संख्या में प्रतिभागी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में जज की भूमिका में थे विवेक मिश्रा, मोनालिका सोनी, ज्योत्सना पालोरकर, संजय सोनी और संजुला श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिका दिव्या ने किया। ममोल कोचेटा ने कार्यक्रम हेतु हॉल उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय के प्राचार्य एवं के के राय सर सहित सभी का किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button