CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS
BIG BREAKING : दरभंगा एक्स्प्रेस का रायपुर में इंजिन फेल,यात्री परेशान
रायपुर, 10 सितम्बर । 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्स्प्रेस का रायपुर में इंजिन फेल हो गया है। इस वजह से यह ट्रेन बीते दो घंटे से सरोना स्टेशन के पास ही खड़ी रही। रेल प्रशासन की ओर से अब तक न तो इंजन के सुधारने या वैकल्पिक इंजन की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। यात्री परेशान हैं।
ट्रेन पहले से ही 1 घंटे 30 मिनट देर से रायपुर आ रही थी। ट्रेन में पैंट्री कार की व्यवस्था नहीं होने से यात्री खासकर बच्चे परेशान हैं। कुछ यात्री अपने अपने तरीके से जल्दी पहुंचने के लिए अपनी व्यवस्था कर रायपुर के लिए निकल चुके है। और ट्रेन अभी रायपुर के लिए रवाना हुई। कुछ यात्रियों ने ट्विटर पर रेल मंत्री को इसकी सूचना दी है