CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

CG News :14 को रायगढ़ आएंगे PM मोदी, कोड़ातराई में होगी सभा…

रायगढ़,10 सितम्बर । पीएम नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को रायगढ़ आ रहे हैं। कोड़ातराई में उनकी सभा होगी। इसमें एक लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर बड़ी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। यहां से वे कोड़ातराई सभास्थल पहुंचेंगे। इस आमसभा में 15 विधानसभा के लोगों को बुलाया जा रहा है।

रायगढ़ जिला भाजपा ने तैयारियों को लेकर बैठक ली है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी पिछले दिनों भाजपा कार्यालय में बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया था। वहीं, शुक्रवार को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, एसएसपी सदानंद कुमार कोड़ातराई हवाई पट्टी गए थे। जानकारी के मुताबिक कोड़ातराई में छह विशाल डोम बनाए जाएंगे। तीन ग्रीन रूम का निर्माण किया जाएगा।

तीन हैलीपैड बनाए जा रहे

प्रधानमंत्री के आने के लिए 3 हैलीपैड भी बनाए जा रहे हैं। पुसौर मार्ग पर ये हैलीपेड बन रहे हैं। यहां से मोदी खुली गाड़ी में सवार होंगे और तकरीबन 1 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा।

कोड़ातराई मैदान व आसपास का क्षेत्र ‘नो फ्लाईंग जोन’ घोषित

उनके रायगढ़ प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम-कोड़ातराई एवं कोड़ातराई मैदान के आसपास के क्षेत्र को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री 7 जुलाई को ही छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सभा की थी। साथ ही 7600 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की सौगात भी दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button