Chhattisgarh Elections 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी विधायकों ने डाला बस्तर में डेरा, हफ्ते पर होगा मंथन
रायपुर ll छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही बीजेपी (BJP)ने बस्तर (Bastar)में चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायकों के साथ अब पड़ोसी राज्य के भी बीजेपी विधायक बस्तर में चुनावी तैयारी में जुट रहे हैं और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रिचार्ज करने के लिए बस्तर का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को बस्तर के पड़ोसी राज्य उड़ीसा के तीन बीजेपी विधायक बस्तर पहुंच रहे हैं.
यह तीनों विधायक बस्तर जिले के चित्रकोट, जगदलपुर और बस्तर विधानसभा में लगभग सप्ताह भर डेरा डालकर बूथ से लेकर विधानसभा स्तर तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें चुनाव के लिए रिचार्ज करेंगे. तीनों ही विधायक उड़ीसा के बड़े बीजेपी नेताओ में गिने जाते हैं. इसलिए उन्हें बीजेपी आलाकमान ने बस्तर की तीनों विधानसभा में पार्टी की पकड़ मजबूत बनाने के लिए लगभग सप्ताह भर तक कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए रिचार्ज करने के साथ चुनावी तैयारी की रूपरेखा बनाने की जिम्मेदारी दी है.
बीजेपी जिलाअध्यक्ष रुपसिंह मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि उड़ीसा के पार्टी के तीन विधायक आगामी 22 अगस्त को बस्तर पहुंच रहे हैं. तीनों विधायक एक सप्ताह के प्रवास में बस्तर जिले में ही डेरा डालेंगे और जिले की तीनों विधानसभा में अलग-अलग सघन दौरा कर बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर की बैठक करते हुए चुनावी रणनीति की रूपरेखा तैयार करेंगे. जिलाअध्यक्ष ने बताया कि उड़ीसा के बीजेपी विधायकों के बस्तर जिले में विधानसभा स्तरीय प्रवास को लेकर रविवार को पार्टी कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक भी हुई, जिसमें तीनों विधायकों के बस्तर प्रवास को लेकर तैयारी के साथ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
जिला अध्यक्ष मंडावी ने बताया कि उड़ीसा से आने वाले बीजेपी विधायक नित्यानंद गौड़ को बस्तर विधानसभा क्षेत्र, विधायक नउरी नायक को चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र और विधायक सुभाष पाणिग्रही को जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा और कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा इस बार तीनों सीटों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने और सारी कमियों को दूर करने के लिए नई रणनीति बनाने की भी जिम्मेदारी दी गई है.
बस्तर में चुनावी तैयारी में जुटी बीजेपी
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी भी बस्तर में चुनावी तैयारी में जुट गई है. लगातार छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायकों का बस्तर में दौरा चल रहा है. वहीं बीजेपी आलाकमान ने दूसरे राज्यों से भी विधायकों के साथ-साथ केंद्रीय राज्य मंत्रियों को लगातार बस्तर संभाग की सभी 12 विधानसभा सीटों पर दौरा करने के साथ चुनाव तैयारी की भी जिम्मेदारी सौंप दी है.