CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

Chhattisgarh Elections 2023: निर्वाचन आयोग की चुनाव के लिए फाइनल तैयारी, आचार संहिता के पहले एसपी-कलेक्टर को निगरानी के कड़े निर्देश

रायपुरः छत्तीसगढ़ में चुनाव आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बैठक शुरू कर दी है। चुनाव आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों के एसपी, कलेक्टरों की बैठके ली हैं। बैठक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कई जिलों के कलेक्टर और पुलिस कप्तानों को जमकर फटकार लगाई है। चुनाव आयोग ने अधिकारियों ने कहा कि अगर आप कार्रवाई करने में असमर्थ हैं तो बता दीजिए हम वहां कार्रवाई करने वाली अधिकारियों को बैठाएंगे।

दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ में है। छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारी बैठक कर रहें हैं। जिसमें प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक की।

इस बैठक में भारत के मुख्य निर्वाचन आयोग के कमिश्नर राजीव कुमार और निर्वाचन कमिश्नरेट अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल ने आज प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस एसपी सभी संभागों के कमिश्नर तथा पुलिस रेंजों के आईजी की बैठक ली है। चुनाव आयोग के अफसरों ने निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग के लिए शराब, ड्रग्स, नगदी और फ्रीबीज के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने कहा है। साथ ही आयोग ने कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की है।

चुनाव आयोग की कलेक्टर-एसपी को फटकार

भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग के लिए राज्य में शराब, ड्रग्स, नगदी और फ्रीबीज के परिवहन पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के लागू होने का इंतजार न करते हुए ऐसे मामलों में तत्परता से कार्यवाही करने को कहा। चुनाव आयोग ने राजनांदगांव कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा को जमकर फटकार लगाई है। दोनो ही अधिकारी जिले की कार्रवाई के नाम पर उपलब्धि बता पाने में नाकाम रहे।

कामकाज में ढिलाई से चुनाव आयोग हुआ नाराज

कार्रवाई में ढीलापन होने से चुनाव आयोग नाराज हो गया। सारी सुविधा मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से चुनाव आयोग ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि “आप नहीं से नहीं हो पा रहा तो बता दीजिए, तो हम वहां कार्रवाई करने वाले अफसरों को बिठाएंगे’’

बैठक में लिए गए अहम् निर्णय

छत्‍तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा के चुनाव में घर बैठे बुजुर्गों को मतदान करने की सुविधा दी जाएगी। ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है, वे अपने घर से ही मतदान कर सकते हैं। बुजुर्गों के साथ ही यह सुविधा 40 प्रतिशत से अधिक द्विव्‍यांगता वाले मतदाताओं को मिलेगी।

घर बैठे मतदान की पत्रता रखने वाले 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक द्विव्‍यांगता वाले मतदाताओं को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए नामांकन खत्‍म होने के पांच दिन के भीतर एक फार्म भरना होगा। यह फार्म का नाम 12 डी है। सही ढंग से भरने के बाद, मतदान की अधिसूचना के पांच दिनों के भीतर बीएलओ के पास जमा करना होगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने आयोजित प्रेसवार्ता बताया कि शराब, कैश आदि रोकने के लिए लोगों से सहायता लेनी चाहिए। सीविजिल एप के जरिये लोग कहीं भी हो रही किसी भी गड़बड़ी की सूचना दे सकते हैं। सूचना देने के 100 मिनट के अंदर आयोग की टीम वहां पहुंचकर जांच करेगी। इसके लिए पहचन बताने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने कहा कि सुविधा पोर्टल के जरिये प्रत्‍याशी आवेदन कर सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अनुमति दी जाएगी। प्रत्याशी कितनी बार चुनाव लड़ चुके हैं। अपराध कितने दर्ज हैं आदि प्रत्‍यााशी को बताना होगा है। अगर किसी के खिलाफ अपराधीक मामले हैं तो उन्‍हें तीन बार समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित करनी होगी।

नाम जोड़ने के आवेदन की तिथि अब 11 सितम्बर तक

राजीव कुमार ने बताया कि राजनीतिक दलों ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने और विलोपित कराने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई थी। बिना आवेदन के किसी का नाम नहीं हटेगा। मृत्‍यु के प्रकरणों में प्रमाण पत्र देना होगा। राजनीतिक दलों की मांग पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। अब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 2 अक्‍टूबर 2023 को होगा। अभी तक 31 अगस्‍त की समय सीमा तय था। मतदाता सूची के लिए अब 11 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। राजनीतिक दलों ने गाड़ी की अनुमति बढ़ाने का आग्रह किया था। उनके अनुसार वाहन सामग्री वितरण के लिए एक गाड़ी प्रर्याप्‍त नहीं है। राजीव कुमार ने बताया कि हमने 4 वाहन उपयोग की अनुमति दे दी है। सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की 23 चेक पोस्‍ट, आबकारी 31 सहित कुल 105 चेकपोस्‍ट हैं। सभी को स्‍पष्‍ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्‍थानों पर सीसीटीवी कैमरा आदि की व्‍यवस्‍था करने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button