Coal India : एरियर मिलने की सुगबुगाहट के बीच यूनियन का आया ये फरमान
धनबाद। कोल इंडिया (Coal India) के कामगारों के 11वें वेतन समझौते के एरियर के भुगतान की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसका भुगतान एकमुश्त होना है। सितंबर में मिलने वाले अगस्त के वेतन के साथ यह राशि मिलेगी। इसका आदेश जारी हो चुका है।
जानकारी हो कि कोयला कामगारों को 23 माह के एरियर का भुगतान किया जाना है। यह राशि 2.25 लाख से लेकर 7 लाख रुपये तक होने की संभावना है। कामगार इसकी गणना करने में लगे हैं। सोशल मीडिया पर गणना संबंधी चार्ज भी जारी किए जा रहे हैं।
इस सुगबुगाहट के बीच बीएमएस से संबद्ध अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने एरियर को लेकर एक फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि संघ की 107वी कार्यसमिति की बैठक में लिये गये निर्णय द्वारा केतन समझौता के एरियर्स राशि से निधि संकलन करने का निर्णय लिया गया है।
महासंघ की बैठक में लिए गए निर्णय
अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के पदधारी/कंपनी बोर्ड के प्रत्येक सदस्यों को 11,000 रुपये देने हैं। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की कार्यसमिति सदस्यों को 5,100 रुपये देने हैं। कंपनी स्तर पर यूनियनों के पदधारी, कार्यसमिति सदस्यों, क्षेत्रीय सदस्य एवं क्षेत्रीय समिति के सदस्यों को 3,000 रुपये देने हैं शाखा पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्यों के अलावे साधारण सदस्यों को वेतन कटौती के अधिकार पत्र के माध्यम से 1,000 रुपये देना होगा।