Janjgir Champa:परीक्षा दे रहे छात्र के ऊपर छत का प्लास्टर गिरा
जांजगीर – चांपा । टीसीएल कालेज जांजगीर में परीक्षा दे रहे विधि के छात्र के ऊपर छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर से खून बहने लगा। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
जिला मुख्यालय जांजगीर के टीसीएल महाविद्यालय में शुक्रवार को विधि विभाग की परीक्षा चल रही है। शुक्रवार को विधि विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हो रही थी। सभी परीक्षार्थी परीक्षा देने में व्यस्त थे। इसी दौरान अचानक ग्राम अंडा निवासी छात्र सूरज चंद्रा के ऊपर छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। छत का प्लास्टर गिरने से उसके सिर में चोट आई और खून निकलने लगा। छात्र के सिर से खून निकलते देख ड्यूटीरत प्राध्यापक ने इसकी सूचना प्राचार्य व अन्य प्राध्यापकों को दी।
छात्र को तुरंत जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी छात्र सूरज के स्वजन को दी गई। जिस पर वे भी गांव से जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में छात्र का उपचार किया गया। सिर पर कुछ टांके भी लगे हैं। छात्र के भाई राजकुमार चंद्रा ने बताया कि वह किसी काम सेचांपा आया हुआ था। दोपहर में उसे सूचना मिली कि परीक्षा के दौरान छत का प्लास्टर उसके भाई के सिर पर गिर गया है जिससे उसे चोट आई है। उपचार के बाद सूरज की हालत ठीक है।
जर्जर है भवन
टीसीएल कालेज में दो दर्जन विषयों में पीजी और विभिन्न् विषयों में स्नातक की कक्षाएं संचालित हैं। इसके बाद भी लगभग 25 साल पुराने जर्जर भवन में कालेज की कक्षाएं लगती हैं। पिछले वर्ष नया भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ रूपए की स्वीकृति भी हुई थी मगर इसके बाद भी नया भवन निर्माण नहीं हो सका और विद्यार्थी जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं। एक ओर शासन शिक्षा को बढ़ावा दे रही है दूसरी ओर जिले के लिड कालेज के भवन निर्माण के लिए राशि नहीं दी जा रही है।