Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के सस्ते होने की उम्मीदों पर फिरा पानी
कच्चे तेल की कीमतें 89 डॉलर पर पहुंच गई हैं. आने वाले दिनों में दाम 90 डॉलर के पार जा सकते हैं. जिसकी वजह से भारत में सस्ते पेट्रोल और डीजल की उम्मीदें धुमिल होती जा रही हैं. भारत में मई 2022 से फ्यूल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ओपेक प्लस की ओर से सप्लाई कम करने की उम्मीद है. दूसरी ओर अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर आक्रामक तेवर को थोड़ा नरम करने के संकेत दिए हैं. इसी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कच्चे तेल की कीमतें 90 डॉलर के पार जा सकता है. खाड़ी देशों से लेकर न्यूयॉर्क तक में 10 दिन में कच्चे तेल की कीमतें करीब 9 फीसदी तक बढ़ चुकी है. ऐसे में भारत फ्यूल की कीमतों के सस्ता होने की उम्मीदें धुमिल होती जा रही हैं.
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत
वहीं दूसरी ओर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. देश के महानगरों में आखिरी पेट्रोल और डीजल की कीमत में 21 मई के दिन बदलाव देखने को मिला था. उस वक्त देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में टैक्स को कम किया था. उसके बाद कुछ प्रदेशों ने वैट को कम या बढ़ाकर कीमतों को प्रभावित करने का प्रयास किया था. दिलचस्प बात ये है कि जब से देश में इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में रोज बदलाव होने की शुरुआत हुई है, तब से यह पहला मौका है जब पेट्रोलियम कंपनियों ने रिकॉर्ड टाइमलाइन के दौरान कोई बदलाव नहीं किया है.