CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

RBI Says: बजाज फाइनेंस के खिलाफ आरबीआई की बड़ी कार्रवाई, ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत लोन देने पर लगाई रोक

RBI On Bajaj Finance: देश की सबसे बड़ी एनबीएफसी बजाज फाइनेंस को तगड़ा धटका लगा है. बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd) से फौरन दो लेंडिंग प्रोडक्ट्स ईकॉम (eCOM) और इंस्टा ईएमआई कार्ड (Insta EMI Card) के तहत लोन की मंजूरी देने और डिस्पर्समेंट पर रोक लगाने का आदेश दिया है. आरबीआई का ये आदेश फौरी तौर पर लागू हो गया है.

डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस के उल्लंघन का मामला

भारतीय रिजर्व बैंक ने ये आदेश जारी करते हुए कहा कि कंपनी की ओर आरबीआई की डिजिटल लेंडिंग गाइडलाइंस (Digital lending guidelines) का पालन नहीं करने के चलते ये आदेश जारी किया गया है. आरबीआई ने अपने स्टेटमेंट में कहा, ये कार्रवाई इसलिए जरुरी हो गई क्योंकि कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक के डिजिटल लोन के दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं कर रही थी. खासतौर से इन दो लोन प्रोडक्ट्स के तहत कर्ज लेने वालों को महत्वपूर्ण फैक्ट स्टेटमेंट (Key Fact Statements) जारी ना करने और दूसरे डिजिटल लोन की मंजूरी देने में मुख्य फैक्ट स्टेटमेंट्स में कमियों के कारण यह कार्रवाई जरुरी हो गई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button