CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONALSPORTS

अंतरक्षेत्रीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न

एस.ई.सी.एल मुख्यालय विजेता व बिश्रामपुर क्षेत्र उप विजेता रहा।

बिलासपुर,जमुना कोतमा क्षेत्र में 10.जुलाई से शुरू हुई अंतरक्षेत्रीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का समापन समारोह 12.जुलाई को बंकिम विहार गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में एन. शशिकिरण महाप्रबंधक (कार्मिक/श्रमशक्ति),कंपनी संचालन समिति के सदस्यगण , कंपनी कल्याण मंडल के सदस्यगण, कंपनी सुरक्षा समिति के सदस्यगण , कंपनी सिस्टा सदस्यगण, एस.सी./एस.टी. .ओ.बी.सी.काउंसिल के सदस्यगण, कंपनी ओ.बी.सी. वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यगण, उपस्थित रहे। केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस प्रतियोगिता में एस.ई.सी.एल मुख्यालय विजेता व बिश्रामपुर क्षेत्र उप विजेता रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button