CHHATTISGARH PARIKRAMA
अवैध रेत उत्खनन एवं ईंट निर्माण पर राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्यवाही
कोरबा 29 फरवरी 2024/ एसडीएम पाली एवं राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पाली तहसील के ग्राम नानपुलाली में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें रेत के अवैध उत्खनन में लगे 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई। इसी प्रकार तहसीलदार व नायब तहसीलदार पाली द्वारा पोड़ी पंचायत में अवैध रूप से कच्चे ईंट निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत पोड़ी में 2 ईट भट्ठे में 50-50 हजार्र इंट तथा ग्राम पंचायत बुड़बुड़ में 40 हजार ईंट जब्त किया गया। उपरोक्त सभी मामलों में अनावेदकों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की जा रही है।