CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट को स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित करने हेतु विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

कोरबा 28 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार के निर्देशन में निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र रामपुर, कोरबा, कटघोरा व पाली-तानाखार में उपयोग होने वाले ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन के पश्चात् मशीनों को आईटी कॉलेज झगरहा स्थित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित करने एवं विधानसभा क्षेत्रवार निर्धारित ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीनों को निर्धारित स्ट्रांग रूम में व्यवस्थित रखने हेतु विभिन्न अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रामपुर हेतु श्री सत्यपाल राय सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोग के लिए पटवारी श्री गणेश पाटले, श्री नंदलाल साहू, श्री विरेन्द्र सिदार व श्री भरत लाल चौहान सहायक कर्मचारी होंगे। साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (भृत्य) के रूप में श्री महेन्द्र कुमार पटेल कार्यालय नगर निगम, श्री कलेश्वर सिदार कार्यालय आदिवासी विभाग, श्री राकेश बेेक माध्यमिक शाला दादरखुर्द, श्री अरविंद दास कार्यालय जिला विपणन अधिकारी, श्री जगमोहन नारंग कार्यालय सहायक संचालक उद्यान कोरबा, श्री विजय श्रीवास उच्चतर माध्यमिक शाला कनकी, श्री कमलकांत शर्मा कार्यालय नगर निगम, श्री रोशन रात्रे माध्यमिक शाला रापाखर्रा, श्री डिगपाल नारंग लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी कोरबा व श्री योगेश खुंटे कन्या हाई स्कूल उरगा की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कोरबा में श्री मनीषदेव साहू सहायक रिटर्निंग अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही उनके सहयोगी कर्मचारियों में पटवारी श्री रामप्रसाद महानंद, श्री बसंत भगत, श्री सूरज निराला व श्री दीपक सिंह की ड्यूटी निर्धारित की गई है। चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) कर्मचारियों में श्री राकेश देवांगन हेल्पर, श्री मोहनलाल शर्मा, श्री प्रभात कुमार वैष्णव, श्री लक्ष्मण पटेल, श्री रूपेश सूर्यवंशी व श्री रमेश साहू कार्यालय कार्यपालन अभियंता हसदेव बरॉज रामपुर को नियुक्त किया गया है। साथ ही श्री शिवकुमार साहू कार्यालय नगर निगम कोरबा, श्री हिमांशु सूर्यवंशी स्वामी आत्मानंद स्कूल बालको, श्री सुदीप जर्नादन माध्यमिक शाला पण्डरीपानी व श्री जागेश्वर यादव माध्यमिक शाला भैंसमा की ड्यूटी लगाई गई है।

विधानसभा सभा क्षेत्र कटघोरा हेतु श्री विष्णु प्रसाद पैंकरा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उनके सहयोगी कर्मचारियों में पटवारी श्री आशुतोष कुमार, श्री अभिषेक कुमार, श्री जितेन्द्र पटेल व श्री सिद्धार्थ यादव होंगे। चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) कर्मचारियों में श्री मनीष साहू व श्री हरिशंकर जलतारे कार्यालय कार्यपालन अभियंता हसदेव बरॉज रामपुर, श्री हरिसिंह कंवर कार्यालय वनमण्डलाधिकारी कोरबा, श्री सुशील आर्मो कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, श्री धनंजय पाटिल उच्चतर माध्यमिक शाला कोरबा, श्री छबिलाल धु्रव कार्यालय नगर निगम कोरबा, श्री विष्णु मेहर उच्चतर माध्यमिक शाला रजगामार श्री मोहन यादव कार्यालय कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, श्री गोपेन्द्र कंवर कार्यालय सहायक श्रमायुक्त कोरबा व श्री सुरजीत सिंह कार्यालय नगर निगम कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार हेतु श्री किशोर शर्मा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके सहयोगी कर्मचारियों के रूप में पटवारी श्री शिवलाल भगत, श्री विश्वजीत, श्री आशीष सिंह व श्री अमित द्विवेदी कार्य करेंगे। चतुर्थ श्रेणी (भृत्य) कर्मचारियों में श्री गणेश मरकाम व श्री बसंत गडेरिया कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, श्री यशवंत सिदार माध्यमिक शाला सलिहाभांठा, श्री नीतिश रात्रे माध्यमिक शाला उरगा, श्री सत्येन्द्र भार्गव माध्यमिक शाला परसाभांठा, श्री राजेन्द्र चंद्राकर माध्यमिक शाला अखरापाली, श्री देवमन पोर्ते कार्यालय सहायक संचालक रेशम कोरबा, श्री जितेन्द्र कश्यप स्वामी आत्मानंद स्कूल बाल्को, श्री धनेश बारले कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, श्री शिवकुमार केंवट कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा कोरबा व श्री चीनीलाल कोशले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदरमाल की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

उपरोक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को 29 अक्टूबर 2023 को प्रातः 09 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट वेयर हाउस में अपनी उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button