CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

एकतरफा सत्ता हासिल करने वाले भी जनता का भला नहीं कर पाए-अमृतपाल सिंह

आप के विधायक ने कांग्रेस-भाजपा पर कसा तंज, कहा-मतदाता बिना प्रलोभन के चुनें सरकार

अंबिकापुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पुराना बाघा विधायक अमृतपाल सिंह सुखानंद ने सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने पांच वर्ष के कार्यकाल में जनता के हित में काम किया होता तो इन्हें भरोसा यात्रा निकालने की जरूरत नहीं पड़ती। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते हैं, हमने काम किया है तो वोट दो। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा की एक ही स्थिति है। 15 वर्ष तक सत्ता में रही भाजपा परिवर्तन यात्रा निकाल रही है, कांग्रेस की जय-वीरू व काका-बाबा की जोड़ी ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री बनने के उहापोह में पांच वर्ष निकाल दी। जल-जंगल जमीन बचाने किए जा रहे संघर्ष में लगे ग्रामीणों के बीच जाकर छाती में पहली गोली खाने की बात करने वाले मुख्यमंत्री बनने की होड़ में लगे रहे।

उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा सीट से मुद्दे की बातों को लेकर चुनाव लड़ेगी। मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के मुर्गा, शराब, साड़ी से दूर बच्चों को नि:शुल्क व अच्छी शिक्षा, अच्छी चिकित्सा सुविधा व प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए वोट देना चाहिए। ईमानदार और पढ़े-लिखे लोगों को ही पार्टी का टिकट चुनाव में शामिल होने के लिए दिया जाएगा। विधायक अमृतपाल सिंह ने आगे कहा केंद्र की सरकार ने तेंदुआ को लाने सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च कर दिए, इधर सोए हुए ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ में हाथी मारकर चला जा रहा है। इनके जीवनरक्षा की पहल नहीं हो पा रही है। महिला मतदाताओं को प्रलोभित करने सौ-सौ रुपये की साड़ी बांटी जा रही है। भाजपा को 15 साल बाद किनारे करके जनता ने कांग्रेस को एकतरफा सत्ता हासिल करने का मौका दिया, लेकिन ये भी जनता का भला नहीं कर पाए। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि ईडी, सीबीआई का रेड ऐसे लोगों के यहां पड़ रहा है, जो नेता इनके पास नहीं जाते हंै। पंजाब में भाजपा को शून्य सीट मिलने का कारण इनकी घटिया राजनीति है। हमारी भी पार्टी के ऐसे नेता जेल में हैं, जिनके यहां से इन जांच एजेंसियों को कुछ हाथ नहीं लगा। उन्होंने कहा इस चुनाव में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस, भाजपा, राजा-महराजा नहीं जीतेंगे। चुनावी संग्राम प्रदेश की जनता के हित के लिए होगा।

आम आदमी पार्टी का बढ़ा ग्राफ

विधायक अमृतपाल सिंह ने कहा आप की सरकार आने पर छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में नि:शुल्क बच्चों को अच्छी शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। दिल्ली और पंजाब में हमने बिजली बिल शून्य कर दिया है। 32 हजार लोगों को नौकरी दी है। महिलाओं को साड़ी नहीं एक हजार रुपये प्रतिमाह देेंगे। उन्होंने कहा पिछले दो दिनों में वे जहां भी जा रहे हैं, महिलाएं काफी आगे आ रही हैं। नौकरी त्यागकर लोग आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ खनिज संपदा और खदानों से परिपूर्ण है, इसके बाद भी सबसे ज्यादा गरीबी रेखा में है। कारण छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद जिन्हें प्रदेश व यहां के निवासियों के हित में काम करना था, उनके लिए कुछ नहीं करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button