एमजीएम विद्यालय बालको में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
कोरबा (शैलेन्द्र पाण्डेय)/भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है ।उनका मानना था कि शिक्षकों को समाज में एक विशेष स्थान मिलना चाहिए और शिक्षक दिवस इसी विचार को जीवित रखता है। शिक्षक शक्ति के स्तंभ है जो हमारे सपनों का निर्माण करते हैं। इन सब विचारधाराओं को साकार करने के लिए भारत में प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
शिक्षक दिवस के इस अवसर पर कक्षा 12वीं के बच्चों ने शिक्षक की भूमिका में विद्या अध्ययन कराया।
तत्पश्चात सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के छायाचित्र पर प्राचार्य फॉदर जोसफ सन्नी जॉन द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए व शिक्षकों को सम्मान स्वरूप उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा की व्यक्ति के जीवन में शिक्षा का महत्त्व निर्विवाद है । शिक्षा जीवन से अज्ञान का अंधकार ही दूर नहीं करती बल्कि व्यक्ति के जीवन को ज्ञान से आलोकित भी करती है । शिक्षा ही किसी व्यक्ति को संस्कारशील , विचारशील और चेतनाशील बनाती है । शिक्षा ही व्यक्ति को दुनिया देखने की दृष्टि प्रदान करती है , उसे अच्छे बुरे की पहचान कराती है। सही मायने में शिक्षा ही किसी व्यक्ति को मानव बनाती है । इसीलिए भारतीय संस्कृति में शिक्षा को अत्यधिक महत्त्व दिया गया है । उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा प्राप्त करने का माध्यम शिक्षक होता है । इसीलिए हमारी संस्कृति में शिक्षक को काफी महत्त्वपूर्ण माना गया है । शिक्षक के प्रति आदर सम्मान की भावना प्रत्येक विद्यार्थियों में होनी चाहिए।
प्री प्राइमरी के बच्चों ने भी शिक्षक – शिक्षिकाओं की भूमिका बखूबी निभाई, जिसमें प्रथम स्थान आरिका , द्वितीय धानिया व तृतीय हंसित शांडिल्य व नव्या सोनी ने प्राप्त किया। विद्यार्थी शिक्षकों को अलग-अलग भागों में बांटा गया था जिसमें प्राइमरी में प्रथम स्थान शिखा कैवर्त द्वितीय मनीष बंजारे व तृतीय ईशान ठाकुर ने प्राप्त किया। मिडिल में प्रथम स्थान फलक खान , द्वितीय पी. नागवेनी तृतीय स्थान ज्ञान प्रकाश ने प्राप्त किया।
हायर सेकेंडरी में प्रथम स्थान इशिता यादव, द्वितीय पलक सिह चंदेल व तृतीय स्थान पर रुद्राणी कंवर रही। कार्यक्रम का सफल संचालन पलक सिंह चंदेल हेड गर्ल द्वारा किया गया।