कहीं लड्डुओं से तौला तो कहीं 150 फीट का केक, प्रदेशभर में हुए कई कार्यक्रम
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्हें कहीं लड्डओं से तौला गया तो कहीं मालाओं से। कहीं 150 फीट का केक काटा गया तो कहीं उनके नाम पर भंडारे हुए। मुख्यमंत्री निवास पर दिनभर सांसद, विधायक,मंत्री, नेता और अन्य जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर कई विकास कार्यों की सौगात भी दी। सबसे पहले वे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास में आयोजित समारोह में शामिल हुए। इसके बाद अलग-अलग स्थानों पर उन्होंने उपस्थिति दर्ज कराई। जन्मदिन यादगार तब बन गया जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें दूरभाष पर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी। उन्हें मुख्यमंत्री के खुशहाल और स्वस्थ जीवन की कामना की।
खास दिन को यादगार बनाने के लिए समर्थकों और प्रशंसकों ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें राजधानी के मल्टीलेवल पार्किंग के पास महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में 150 फीट लंबा केक काटा गया। इस केक में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का जिक्र होने के साथ ही मुख्यमंत्री की मिनी स्टैंडी लगाई गई थी। शहीद भगत सिंह चौक पर श्रम कल्याण मंडल के कार्यक्रम में समर्थकों ने मुख्यमंत्री को करी लड्डओं से तौला। मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री अमरजीत भगत, सीएसआइडी से अध्यक्ष नंदकुमार साय, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा आदि ने शुभकामनाएं दी।