CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL

कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में आवश्यक बैठक

कोरबा — जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विधानसभा रामपुर के संबंध में 16 जुलाई रविवार को प्रातः 11 बजे,जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में आवश्यक बैठक रखी गई है । सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बैठक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के आदेशानुसार हाल ही में बूथ मैनेजमेंट को सशक्त बनाने पूरे प्रदेश में बुथ चलो अभियान कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 एवं लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए रामपुर विधानसभा के बूथ, सेक्टर,जोन कमेटी के गठन के संबंध में बैठक आयोजित की गई है । बैठक हेतु रामपुर विधानसभा के तीनों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरकुमारी,बरपाली, दौलत राम राठिया,करतला एवं अजीत दास,कोरबा ग्रामीण को विशेष जिम्मेदारी के साथ सूचित करते हुए रामपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत प्रदेश/जिला/ब्लॉक/जोन/सेक्टर/बूथ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, समस्त प्रकोष्ठों/मोर्चा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को बैठक अनिवार्यतः शामिल होने सूचित किया गया है । 10 जवान, 10 सियान, 10 महिला एवं अध्यक्ष सहित 31 सदस्यीय बूथ कमेटी गठन किया जाना है। इसी प्रकार सेक्टर एवं जोन कमेटी का भी गठन किया जाना है।
यहां विशेष रूप से बताना अनिवार्य होगा कि बैठक की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उपाध्यक्ष डॉ. जे पी श्रीवास्तव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। डॉ. श्रीवास्तव बैठक में शामिल होकर बैठक की प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button