CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

केंद्रीय नेतृत्व ईडी को आगे कर चुनाव की तैयारी कर रही-राजेश दुबे

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता एवं उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं से भाजपा भयभीत हो गई ह। भाजपा मुद्दाविहीन है। भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व यह भली-भांति जानता है कि डॉ. रमन सरकार के पंद्रह वर्षों के कुशासन में किस तरह भ्रष्टाचार का इतिहास रचा गया। भाजपा के पास जनता के पास ले जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं रह गया है, इसीलिए ईडी को आगे करके चुनाव के लिए मुद्दा तलाश रही है अर्थात ईडी भाजपा के लिए चुनाव की तैयारी कर रही है। भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के महासम्मेलन को फेल करने के लिए सम्मेलन के एक दिन पहले प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं के घर ईडी को भेजकर कार्यक्रम को बाधित करने का प्रयास किया गया। सम्मेलन के दिन सम्मेलन में भाग लेने आ रहे कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता को दिल्ली एयरपोर्ट में गिरफ्तार किया गया। सम्मेलन को असफल करने हर हथकंडा अपनाया गया। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर उनके गृह जिला दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए थे उसे बाधित करने के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा के यहां ईडी भेज दी गई। विनोद वर्मा ने ईडी पर आरोप लगाया है कि उनके घर से एक लाख रुपये की डकैती की गई है, घर से सोना ले जाया गया है, जिसकी रसीद उन्होंने ईडी को दिखाई थी। भाजपा ईडी को आगे करके दबंगई दिखा रही है जो घोर आपत्ति एवं निंदाजनक है। राजेश दुबे ने कहा पहले अंग्रेज भारतीयों पर दबंगई करते थे अब भाजपा छत्तीसगढ़ियों पर दबंगई कर रही है। जनता सब देख समझ रही है, इस बार छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा को एक अंक के आंकड़े पर पटकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button