केसीसी का 24 वां वार्षिकोत्सव “अभिव्यक्ति” का रंगारंग आयोजन
कोरबा कंप्यूटर महाविद्यालय केसीसी का 24 वां वार्षिक उत्सव अभिव्यक्ति का आयोजन राजपूत क्षत्रिय भवन कोरबा में मुख्य अतिथि श्री राज किशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, एवं राजेश अग्रवाल अध्यक्ष कोरबा शिक्षण समिति के अध्यक्षता में कोरबा शिक्षण समिति की कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना अग्रवाल तथा शिक्षको, छात्रों,अभिभावक,मीडियाकर्मी एवं जनसमूह की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की भव्य शुरुआत परंपरागत सरस्वती एवं गणेश वंदना के साथ हुई सरस्वती वंदना गायन प्रिया एवं सुनिधि पीजीडीसीए की छात्राओं द्वारा की गई, तत्पश्चात बंगाली नृत्य डीसीए की छात्राएं निशा,सुमन, कुमादिनी,प्रीति ,साधना, मनोरमा द्वारा प्रस्तुत किया गया(सभी अपलक निहारत रहे) कार्यक्रम की अगली कड़ी में बॉलीवुड नृत्य बीसीए १ से तान्या,जीनत, मनीष राकेश ,विजेंद्र द्वारा प्रस्तुत किया गया, तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही, गुजरात की वेशभूषा से सुसज्जित गुजराती नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति बीकॉम की छात्राएं मालविका,स्वस्तिका, राइमा ने दी (लग रहा था हम गुजरात में आ गए हैं)
वार्षिकोत्सव के अगले चरण में मुख्य अतिथियों द्वारा गत वर्ष में विश्वविद्यालय परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर्ताओं को शील्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की,
कार्यक्रम की अगली कड़ी में पीजीडीसीए से प्रिया और सुनिधि द्वारा मेलोडी गीत का गायन किया, हरियाणवी नृत्य लावणी नृत्य और दक्षिण भारतीय नृत्य प्रस्तुत हुए तालिया की गड़गड़ाहट गूंज उठी, सामूहिक गीत गायन बीकॉम में एवं बीबीए के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया सभी ने सराहना की कार्यक्रम के अंत में रैंप वॉक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा की गई ,सभी ने बहुत ही प्रशंसा की जिसमें आकर्षक परिधान एवं उनकी अभिवृत्ति झलक रही थी उपस्थित अतिथियों जनसमूहो ने छात्रों के द्वारा की गई प्रस्तुति की सराहना की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, महाविद्यालय के निदेशक महोदय ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया एवं आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया कार्यक्रम *अभिव्यक्ति* अविस्मरणीय मंच संचालन बीसीए १ से तरूण एवम जीनत,सोनम एवम तान्या ने की, कार्यक्रम की समाप्ति में महाविद्यालय के निदेशक ने सभी शिक्षक गणों लता साहू ,कपीस कबीर, बलिदास महंत,शहजादी सिद्दीकी, सुरभि कुंडू, रीना लहरे, श्रद्धा खूंटे,राजू सिंह की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।