CHHATTISGARH PARIKRAMA

कोरबा में माइनिंग विभाग के साथ मिलकर अवैध रेत के खिलाफ की गयी संयुक्त कार्यवाही

विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र में अवैध रेत का परिवहन करने वाले के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

कोरबा। कोरबा पुलिस ने लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर अवैध रेत के मामलों में दखल दी है। इसमें एक बड़ा नाम कादिर खान भी है जिसके बारे में स्थानीय पुलिस जानकर भी अनजान बनती रही और अब कप्तान के तेवर देख यहां पुलिस को अवैध रेत के ठिकाने पर कदम रखना ही पड़ गया।

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी दर्री द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के द्वारा रेत माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करते हुए प्रगति नगर तीन नंबर गेट के पास अवैध तरीके से रेत रखकर परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

चौकी प्रभारी राजगामार एवं उनके कर्मचारियों के द्वारा अवैध रेत उत्खनन पर सख्त कार्यवाही करते हुए ग्राम बुंदेली में अवैध तरीके से रेत रखकर परिवहन करते ट्रैक्टर को पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए माईनिंग विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी कुसमुण्डा व चौकी प्रभारी सर्वमंगला द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों एवं माईनिंग विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ रेत माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई है अवैध रुप से रेत रखने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के सूचना तस्दीक पर पट्टा लाईन सर्वमंगला एवं सर्वमंगलानगर के कादिर खान के बाड़ी के पास रवाना हुए जो 02 अलग अलग जगहों पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में लगभग 185 ट्रेक्टर रेत मिला जिसका कीमत लगभग 5,55,000 रुपये को समक्ष गवाहन के पंचनामा तैयार कर मौके पर ही माईनिंग विभाग के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button