खलीबा में कॉरीडोर में संचालित हो रही 12वीं की कक्षाएं
आजाद सेवा संघ ने कलेक्टर का ध्यानाकर्षण कराया
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलीबा में भवन की कमी होने के कारण 12वीं की कक्षाएं कॉरिडोर में संचालित हो रही हैं। विद्यालय परिसर पूरी तरह से असुरक्षित है, जिस कारण असामाजिक तत्वों का आवाजाही बनी रहती है। ऐसी अन्य समस्याओं को लेकर आजाद सेवा संघ ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए पहल करने की मांग की है। बताया गया है कि इस स्कूल में शौचालय, पेयजल तक की व्यवस्था ठीक नहीं है।
बता दें कि ग्राम खलीबा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में अव्यवस्था के बीच विद्यार्थियों को मन मसोस कर अध्ययन करना पड़ रहा है। वाणिज्य विषय के शिक्षकों की कमी के कारण विषय विशेष के इच्छुक छात्रों को प्रवेश भी नहीं मिल पा रहा है। भवन में कक्ष की कमी के कारण लैब व कॉरिडोर में कक्षाएं संचालित हो रही हैं, जिससे छात्र अच्छे से अध्यापन नहीं कर पा रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। शौचालय व पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त नहीं है। गंदगी के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। बताया जा रहा है विद्यालय की खस्ताहालत के जिम्मेदार कुछ असामाजिक तत्व हैं, जिनका बेधड़क विद्यालय में आना-जाना होता है। शाम व रात को विद्यालय में पेयजल की सुविधा के लिए लगाए गए नल, खेल सामग्री, विद्यालय के अंदर लगे टाइल्स एवं खेलने के मैदान से लेकर विद्यालय के मंच तक तोड़-फोड़ करने से शिक्षक भी परेशान हैं। इसे देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में संघ छात्र मोर्चा अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, शुभम पटेल सहित अन्य ने विद्यालय की स्थिति को सुधारने व असामाजिक तत्वों का विद्यालय में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित करने, पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है। इस पर आवश्यक पहल का आश्वासन दिया गया है।