ग्राम खरहरकुड़ा में लायंस गुरूकुल महाविद्यालय का शिलान्यास एवं नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल में महिला सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

कोरबा। दिनांक 9 मार्च 2024 दिन शनिवार को सायं 4 बजे से नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल एवं लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के संयुक्त तत्वाधान में नितेश कुमार मेमोरिलय लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा मड़वारानी परिसर में जहाॅं ग्रामीण अंचलों में निवासरत् युवाओं-युवतियों के लिए लायंस गुरूकुल महाविद्यालय का शिलान्यास किया जा रहा हैं वही अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के सुअवसर पर लगभग 250 महिलाओं के सम्मान हेतु सशक्त महिला सम्मान समारोह का भव्य आयोजन माननीय श्री लखनलाल देवांगन जी (कैबिनेट मंत्री, छ.ग.शासन) के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। साथ ही कार्यक्रम के गेस्ट आफ आनर सुश्री सरोज पाण्डेय जी (राज्यसभा सांसद) एवं विशिष्ट अतिथि श्री नरेन्द्र देवांगन जी (महामंत्री, जिला युवा मोर्चा कोरबा), श्रीमती शकुन्तला कंवर जी (पूर्व अध्यक्ष, जिला पंचायत कोरबा), श्री प्रफुल्ल तिवारी जी (जिला उपाध्यक्ष, भाजपा कोरबा), श्रीमती सुनीता देवी कंवर जी (जनपद अध्यक्ष, करतला) एवं लायन पवन शर्मा जी (रीजन चेयरमेन, रीजन डेजी) रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डाॅ.राजकुमार अग्रवाल जी द्वारा किया जायेगा।
विद्यालय के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल जी ने कार्यक्रम के संबंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुये बताया कि नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल द्वारा बच्चो को नर्सरी से बारहवी तक की अंग्रेजी माध्यम में उन्नत शिक्षा प्रदान की जाती है। परंतु बारहवी के बाद आसपास निवासरत युवाओं एवम युवतियों को काॅलेज की पढ़ाई के लिए भौगोलिक दूरी एवं आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हमारे ट्रस्ट द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि ग्राम खरहरकुड़ा में युवाओं एवं युवतियो को काॅलेज की शिक्षा प्रदान करने के लिए लायंस गुरूकुल महाविद्यालय का निर्माण कर संचालन किया जाये। जिसका शिलान्यास 9 मार्च को दिग्गज नेताओं के करकमलों एवं गणमान्य नागरिको के उपस्थिति में किया जायेगा साथ ही अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आस पास के लगभग 250 महिलाओं को उनके प्रसिद्धी एवं समाजिक सेवा कार्यो के लिए सम्मानित भी किया जाना है।
विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक जायसवाल जी एवं लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के अध्यक्ष लायन मनोज गुप्ता जी ने उक्त कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों एवं पत्रकार बंधुओ को सादर आमंत्रित किया हैl